राजस्थान

rajasthan

7 साल बाद मिला अध्यक्षः सुमित भगासरा के हाथों राजस्थान यूथ कांग्रेस की कमान

By

Published : Mar 3, 2020, 5:05 PM IST

जयपुर में हुए युथ कांग्रेस संगठन चुनाव के वोटों की गिनती हो चुकी है. इसमें सुमित भगासरा को सबसे ज्यादा वोट मिले है. यूथ कांग्रेस को 7 साल बाद सुमित भगासरा के रुप में नया प्रदेश अध्यक्ष मिला. सुमित भगासरा 22955 वोटों से जीते हैं.

प्रदेश अध्यक्ष सुमित भगासरा, State President Sumit Bhagasara
राजस्थान यूथ कांग्रेस चुनाव

जयपुर. यूथ कांग्रेस को 7 साल बाद नया प्रदेश अध्यक्ष मिला. यूथ कांग्रेस संगठन चुनाव के वोटों की गिनती में सुमित भगासरा सबसे ज्यादा वोट लेकर प्रदेश अध्यक्ष पद पर जीत गए. हालांकि यूथ कांग्रेस संगठन चुनाव के नतीजों की आधिकारिक घोषणा 9 मार्च को की जाएगी.

सुमित भगासरा बने राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

यूथ कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण ने प्रदेश अध्यक्ष के सभी उम्मीदवारों को मिले वोटों के आंकड़े जारी कर दिए. सुमित भगासरा अशोक चांदना का स्थान लेंगे. चांदना पिछले 7 साल से यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे. सुमित भगासरा को सबसे ज्यादा 46304 वोट मिले हैं. भगासरा ने विधायक मुकेश भाकर को 22955 वोटों से हराया. दूसरे स्थान पर विधायक मुकेश भाकर रहे जिन्हें 23349 वोट मिले. सुमित भगासरा 22955 वोटों से जीते हैं. तीसरे स्थान पर रहे अमर दिन जिन्हें 16720 मिले हैं.

पढ़ेंःश्रमिकों के साथ सरकार का भद्दा मजाक, पहले मकान बनाने के लिए दिए पैसे, अब ब्याज सहित लौटाने को कहा

वहीं अमर दिन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सालेह मोहम्मद के भाई हैं. भाकर और अमरद्दीन दोनों ही प्रदेश उपाध्यक्ष बनेंगे. इसी तरह राकेश मीणा को 2398 ,यशवीर सूरा को 1034, संजीता सिहाग को 440, रोमा जैन को 359 ओर परमेन्द्र सिहाग को 276 वोट मिले. बता दें कि सुमित भगासरा इससे पहले एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.

पढ़ेंःचौमू विधायक रामलाल शर्मा के खिलाफ पूर्व विधायक ने खोला मोर्चा

सुमित भगासरा यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि यह चुनाव वह हार गए थे. सुमित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा कर चुके हैं. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन सोशल डेवलपमेंट से एमएससी कर चुके हैं. सुमित वहां के छात्र प्रतिनिधि का चुनाव भी जीत चुके हैं. बता दें कि अखिल भारतीय यूथ कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश महासचिव जिला अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष के भी चुनाव परिणाम जारी कर दिए गए. हालांकि यूथ कांग्रेस की ओर से विजयी उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा 9 मार्च को की जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details