जयपुर.अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुए राज्य स्तरीय समारोह में शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के विवादास्पद बयान की चौतरफा निंदा हो रही है. शिक्षा राज्यमंत्री अपने बयान पर घिरते जा रहे हैं. राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने बयान की निंदा करते हुए डोटासरा को मूर्ख मंत्री बता दिया. सुमन शर्मा ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा की शिक्षा मंत्री की बुद्धि पर उन्हें तरस आती है. एक मंत्री पद पर रहकर व्यक्ति इस प्रकार के बयान कैसे दे सकता है. शिक्षा राज्यमंत्री के बयान की निंदा होनी चाहिए. सुमन शर्मा ने कहा कि डोटासरा को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.
डोटासरा ने कहा था जिस स्कूलों में महिला स्टाफ ज्यादा होता है वहां आपस के झगड़े खूब होते हैं. उल्लेखनीय है कि प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री और पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला टीचर्स को लेकर एक चौंकाने वाले बयान दिया था. उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में महिला स्टाफ ज्यादा संख्या में हो जाता हैं, वहां पर झगड़े भी ज्यादा ही होते हैं. ऐसे हालातों में सुधार होना चाहिए.