जयपुर.केंद्रीय कैबिनेट ने महिलाओं की शादी की न्यूनतम उम्र 18 से 21 करने (Rajasthan BJP on women marriage age) का निर्णय ले लिया है. जिसे अब विधायक के रूप में संसद में पारित कराया जाना है. राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसले को महिलाओं के चौमुखी विकास के लिए कारगर बताया है.
जो सियासी दल और लोग इसका विरोध कर रहे हैं, सुमन शर्मा ने उन्हें महिला विरोधी करार दिया है. सुमन शर्मा के अनुसार केंद्र सरकार का फैसला महिलाओं के विकास के लिए तो सही है ही, साथ ही इसके जरिए बढ़ती हुई आबादी पर भी बहुत कुछ नियंत्रण लगाने का काम हो सकेगा.