जयपुर. जोधपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के नाम पर धांधली करने के आरोप के साथ दिव्या मदेरणा ने अस्पताल और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. अब मंत्री सुखराम बिश्नोई भी दिव्या मदेरणा के समर्थन में (Sukhram Bishnoi Supported Divya Maderna) आ खड़े हुए हैं. मंत्री बिश्नोई ने दिव्या मदेरणा की बात को वाजिब बात बताते हुए उनको यह कहते हुए समर्थन दिया है कि ऐसी शिकायत यदि जनता की ओर से हमारे पास आएगी तो हम भी इसी तरह विरोध करने जाएंगे.
मंगलवार को जनसुनवाई में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर पहुंचे सुखराम बिश्नोई ने कहा कि जब निजी अस्पतालों को राज्य सरकार ने चिरंजीवी योजना से जोड़ा है. इलाज के पैसे भी राज्य सरकार दे रही है तो वह किस आधार पर लोगों को सुविधा देने से मना करते हैं. दिव्या ने इसी कारण के चलते धरना दिया है. हालांकि, अब हस्तक्षेप के बाद उनकी बातों का समाधान हो गया है.
सुखराम बिश्नोई ने कहा कि दिव्या मदेरणा ने वाजिब बात रखी है. प्राइवेट अस्पताल जिन्हें चिरंजीवी योजना के साथ (Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) जोड़ रखा है, उसका फायदा आम लोगों को मिलना चाहिए और यह प्राइवेट अस्पतालों की जिम्मेदारी भी बनती है कि इस योजना के तहत फ्री ट्रीटमेंट करें. उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायत आएगी तो हम भी जाएंगे, सभी जनप्रतिनिधि इस तरह की घटना होगी तो जनता के साथ बैठेंगे. प्राइवेट अस्पतालों को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए लोगों को फायदा पहुंचाना चाहिए.
पढ़ें :अस्पताल में हंगामा: चिरंजीवी का लाभ दिलाने ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा बैठी धरने पर