गुरुग्राम/जयपुर: राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर से बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया बुधवार को सोहना पहुंचे. जहां उन्होंने राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार अस्थिर होती जा रही है और विधायक हैं कि जैसलमेर के होटलों में मौज मार रहे हैं.
बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया सोहना पहुंचे जौनापुरिया ने आगे कहा कि बीजेपी राजस्थान सरकार को गिराना नहीं चाहती है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के आलाकमान नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार कभी भी गिर सकती है, इसलिए जरूरी है कि सीएम अशोक गहलोत और सचिन पालयट मिलकर समस्या का समाधान निकालें और बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप ना लगाएं.
पढ़ेंःकोआर्डिनेशन कमेटी को अब तक नहीं किया गया भंग, सचिन पायलट और दीपेंद्र सिंह शेखावत हैं सदस्य
बता दें कि बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया राम मंदिर के भूमि पूजन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने सोहना पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यालय के आदेश के बाद सभी धर्मों के लोगों की मौजूदगी में आज राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया है. ये एक ऐतिहासिक दिन है, जिसका देश के हर एक नागरिक को सालों से इंतजार था.
ये भी पढ़िए:सियासी संग्राम में नेता मस्त, विकास की रफ्तार सुस्त, अधिकारी अलग कन्फ्यूजन में!
उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव से पहले सर्वोच्च न्यायालय में जाकर ये कहा था कि चुनाव से पहले राम मंदिर का फैसला ना दिया जाए, लेकिन हमारा उद्देश्य चुनाव नहीं बल्कि राम मंदिर बनाने का था. जिसकी आधारशिला आज देश के प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई है, जो तीन साल में बनकर पूरा हो जाएगा.