जयपुर.राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी शनिवार को राजस्थान दौरे पर रहे. इस दौरान भाजपा कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए त्रिवेदी राजस्थान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान में लोकसभा हारने के बाद भी कांग्रेस पार्टी को सम्मति नहीं है. यही कारण है कि निगम चुनाव में पार्षदों के अलावा महापौर बनाने की बात पर सरकार ने जो निर्णय लिया है उसे लेकर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ही कहते हैं कि उनको अखबारों से यह खबर पता लगी है.
त्रिवेदी ने कहा कि यह सब बताता है कि प्रदेश में सरकार के बीच कितना सौहार्द्र चल रहा है. प्रदेश में लोकसभा चुनाव में ही जनता ने बता दिया कि उनकी गहलोत सरकार के प्रति क्या सोच है. प्रदेश की कानून व्यवस्था और महिला अत्याचार से जो हालात हैं वैसे हालात प्रदेश में कभी नहीं रहे. उन्होंने कहा कि निगम चुनाव से पहले प्रत्यक्ष करवाने का निर्णय लेना और फिर उसे बदलना और फिर महापौर पद के लिए पार्षद होने की बाध्यता समाप्त करना साफ बताता है कि ना तो कांग्रेस महापौर जनता के जरिए सीधे जिताने की स्थिति में है, ना ही पार्षद जिताने की स्थिति में.