राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान की स्थिति एक प्लेन में दो पायलट जैसे, दोनों अपने-अपने हिसाब से चलाना चाहते हैंः सुधांशु त्रिवेदी - महात्मा गांधी के आदर्श

राजस्थान में पायलट-गहलोत में चल रही खींचतान को लेकर राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान की जनता एक प्लेट में दो पायलट और एक फूल दो माली की स्थिति को भुगत रही है. त्रिवेदी ने कहा, महात्मा गांधी के आदर्शों को हम आगे ले जा रहे हैं उनकी कांग्रेस को समाप्त करने की इच्छा जनता पूरी करेगी.

SUDHANSHU TRIVEDI ATTACK ON CONGRESS, सुधांशु त्रिवेदी का पायलट और गहलोत पर हमला

By

Published : Oct 19, 2019, 8:24 PM IST

जयपुर.राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी शनिवार को राजस्थान दौरे पर रहे. इस दौरान भाजपा कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए त्रिवेदी राजस्थान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान में लोकसभा हारने के बाद भी कांग्रेस पार्टी को सम्मति नहीं है. यही कारण है कि निगम चुनाव में पार्षदों के अलावा महापौर बनाने की बात पर सरकार ने जो निर्णय लिया है उसे लेकर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ही कहते हैं कि उनको अखबारों से यह खबर पता लगी है.

सुधांशु त्रिवेदी का पायलट और गहलोत पर निशाना साधा.

त्रिवेदी ने कहा कि यह सब बताता है कि प्रदेश में सरकार के बीच कितना सौहार्द्र चल रहा है. प्रदेश में लोकसभा चुनाव में ही जनता ने बता दिया कि उनकी गहलोत सरकार के प्रति क्या सोच है. प्रदेश की कानून व्यवस्था और महिला अत्याचार से जो हालात हैं वैसे हालात प्रदेश में कभी नहीं रहे. उन्होंने कहा कि निगम चुनाव से पहले प्रत्यक्ष करवाने का निर्णय लेना और फिर उसे बदलना और फिर महापौर पद के लिए पार्षद होने की बाध्यता समाप्त करना साफ बताता है कि ना तो कांग्रेस महापौर जनता के जरिए सीधे जिताने की स्थिति में है, ना ही पार्षद जिताने की स्थिति में.

ये भी पढ़ें: राजस्थान उप चुनाव: आज थम जाएगा प्रचार-प्रसार का शोर, कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि महात्मा गांधी की भाजपा 150वीं जयंती का साल मना रही है. इस दौरान भाजपा ने कई संकल्प लिए हैं और चाहे स्वच्छता हो, खादी का हो या फिर जल संरक्षण या वृक्षारोपण का हर संकल्प गांधीजी का भाजपा पूरा करने के लिए कटिबद्ध है. इसके साथ ही भाजपा यह आशा करती है कि महात्मा गांधी की जो अंतिम इच्छा थी की कांग्रेस को समाप्त करके नए सिरे से उसे शुरू किया जाना चाहिए, वह इच्छा देश की जनता पूरी करेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details