जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में आज सुबह तकरीबन 11 बजे एक चलती हुई कार में आग लगने से हड़कंप मच गया. कार सवार दो लोगों ने चलती हुई कार से कूद कर अपनी जान बचाई और देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई.
आग की लपटों में घिरी, देखें वीडियो जानकारी के अनुसार विद्याधर नगर स्थित सेंट्रल स्पाइन सिने स्टार सिनेमा हॉल के सामने एक लग्जरी कार में बोनट से धुंआ निकलने लगा. कार सवार लोग कुछ समझ पाते इतनी ही देर में अचानक कार के केबिन में चिंगारी निकलने लगी. यह देखकर कार सवार लोगों ने चलती हुई कार से कूदकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते महज कुछ ही सेकेंड के अंदर में कार एक जलते हुए आग के गोले में तब्दील हो गई.
आग के बाद सहमे लोग, मौके पर बुलाई गई दमकल आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद विद्याधर नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. लोगों ने अपने स्तर पर भी कार में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप ले रखा था जिसके चलते कोई भी कार के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था.
पढ़ें : VIDEO : जयपुर-दिल्ली NH-8 पर फ्लाईओवर से नीचे गिरा केमिकल से भरा कंटेनर, बन गया आग का गोला
सूचना देने के 15 मिनट बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कार में लगी आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी. शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लगने की बात सामने आ रही है. हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. विद्याधर नगर थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है.