जयपुर.राजधानी में डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीआरआई ने एक बार फिर एक ड्रग तस्कर को (Sudan passenger hid drug capsules in private part) पकड़ा है. पूर्व सूचना के आधार पर डीआरआई ने जयपुर एयरपोर्ट पर सूडान के नागरिक को हिरासत में लिया. जांच और स्कैन करने के बाद यात्री के शरीर के प्राइवेट पार्ट में ड्रग कैप्सूल होने का संदेह हुआ.
इसके बाद डीआरआई ने एसएमएस अस्पताल में चिकित्सीय सहायता से यात्री के शरीर से 77 कैप्सूल निकाले. कैप्सूल में 6.5 करोड़ की 950 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. यात्री एयर अरेबिया की फ्लाइट से शारजहां से जयपुर एयरपोर्ट आया था. जानकारी के मुताबिक सांगानेर एयरपोर्ट पर पूर्व सूचना के आधार पर डीआरआई ने 3 मार्च को सूडान के नागरिक को हिरासत में ले लिया था. जांच और स्कैन करने के बाद उसके शरीर के प्राइवेट पार्ट में कुछ होने का संदेह हुआ था.