जयपुर.जमवारामगढ़ के राहोरी गांव में पैंथर आने की सूचना से दहशत का माहौल बन गया. इसके बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पैंथर करीब 100 फीट गहरे कुएं में गिर गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर का रेस्क्यू ऑपरेशन किया.
वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉ.अशोक तंवर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने पैंथर का रेस्क्यू ऑपरेशन किया. कुएं की गहराई करीब 100 फीट होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किल आई. डॉ.तवर के नेतृत्व में वन विभाग के कर्मचारियों को पिंजरे के सहारे कुएं में उतारा गया. कुएं में उतरकर वन विभाग की टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया. ट्रेंकुलाइज करने के बाद रेस्क्यू करके पैंथर को पिंजरे में डालकर कुएं से बाहर निकाला गया. कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की गई.