जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल के नाम के साथ एक और कीर्तिमान जुड़ गया है. एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों ने बड़ा कारनामा करते हुए एक युवक के कंधे की स्केपुला हड्डी की विशाल गांठ निकाल सफल ऑपरेशन (Operation in SMS Hospital) किया है. कंधे की स्केपुला हड्डी से गोभी के फूल के आकार की 11×9 सेमी की गांठ निकाली गई है.
एसएमएस अस्पताल के अस्थि विभाग के डॉक्टरों ने हनुमानगढ़ निवासी 30 साल के युवक के कंधे की स्केपुला हड्डी की विशाल गांठ को जटिल ऑपरेशन कर निकालने में सफलता प्राप्त की है. वरिष्ठ आचार्य और विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र जोशी ने बताया कि युवक को इस गांठ के कारण कंधे की गतिविधियों में काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था. इतनी बड़ी गांठ की वजह से छाती की हड्डियों पर भी दबाव पड़ रहा था. युवक का ऑपरेशन डॉ. जोशी के मार्गदर्शन में डॉ. राकेश ढूकिया और डॉ. विशाल शेखावत की टीम ने किया.