राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन, मरीज खतरे से बाहर - brain tumor

जयपुर के न्यूरो सर्जन ने एक मरीज के दिमाग के पीछले हिस्से से ट्यूमर को निकाला है. मरीज को पिछले 5 महिने से उल्टियां की शिकायत थी. फिलहाल मरीज खतरे से बाहर है और जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी.

successful operation of brain tumor, ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

By

Published : Sep 13, 2019, 11:27 PM IST

जयपुर. राजधानी के न्यूरो सर्जन डॉ राजवेंद्र चौधरी ने दिमाग के पीछे हिस्से से ट्यूमर को सर्जरी कर निकाला है. डॉ चौधरी ने बताया कि यह अपने आप में एक गंभीर मामला है और मरीज को ट्यूमर के बारे में पता तक नहीं चलता है. डॉक्टर का कहना है कि भरतपुर जिले के रहने वाले हरफूल को पिछले 5 माह से उल्टी की शिकायत हो रही थी. इस दौरान मरीज ने पेट संबंधी सभी जांचें करवाई और दवाइयां भी ली. लेकिन, मरीज को राहत नहीं मिली.

ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन, मरीज खतरे से बाहर

पढ़ें- राजस्थान में जन सूचना पोर्टल की शुरूआत...सोनिया गांधी ने दिया कार्यक्रम में मैसेज

जब मामला डॉक्टर राजवेंद्र चौधरी के पास आया तो उन्होंने हरफूल की एमआरआई करवाई तो पता चला कि उसके दिमाग के पिछले हिस्से में एक बड़ा ट्यूमर है, जिसे फोर्थ वेंट्रीकल ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है. इसी ट्यूमर के कारण मरीज लगातार उल्टियां कर रहा था. डॉक्टर का कहना है कि इस तरह के मामले काफी कम संख्या में ही देखने को मिलते हैं और ऑपरेशन ही इस बीमारी का एकमात्र उपाय है. फिलहाल मरीज का ऑपरेशन हो चुका है और डॉक्टर का कहना है कि मरीज एकदम ठीक है. जल्द ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details