जयपुर. तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गुरुवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि बाड़मेर में पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी की स्थापना आवश्यकता होने पर पॉलिसी के तहत की जाएगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में बाड़मेर इंजीनियरिंग कॉलेज में पेट्रोलियम तथा केमिकल इंजीनियरिंग के कोर्स पहले से ही चल रहे हैं. जिनमें विद्यार्थियों की संख्या बेहद कम है. वे प्रश्नकाल में इस संबंध में पूछे गए पूरक सवालों का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में बाड़मेर इंजीनियरिंग कॉलेज में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में 60 सीटों के विरुद्ध मात्र 11 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है तथा केमिकल इंजीनियरिंग में उपलब्ध 30 सीटों में से भी केवल 11 विद्यार्थी ही नामांकित हैं. इसी प्रकार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 7, इलेक्ट्रॉनिक्स में शून्य तथा सिविल इंजीनियरिंग में केवल 10 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया है. उन्होंने यह भी बताया कि बीते चार साल में 900 सीटों के विरुद्ध महज 205 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया है.