राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब स्टूडेंट्स को हवाई यात्रा का मिलेगा मौका, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा - jaipur news

शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा मंगलवार को शिक्षा संकुल में अंतरराज्यीय शैक्षिक और सांस्कृतिक यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए यात्रा को रवाना किए. वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी खर्चे पर आगामी सत्र से स्टूडेंट्स को शैक्षिक हवाई यात्रा करवाई जाएगी.

शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, Education Minister announced

By

Published : Oct 22, 2019, 4:31 PM IST

जयपुर.शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को शिक्षा संकुल में घोषणा की है. इसके तहत अब प्रदेश के मेधावी स्टूडेंट्स को हवाई यात्रा करने का मौका मिलेगा. मंत्री डोटासरा ने कहा कि सरकारी खर्चे पर आगामी सत्र से स्टूडेंट्स को शैक्षिक हवाई यात्रा करवाई जाएगी.

अब स्टूडेंट्स को हवाई यात्रा का मिलेगा मौका

मंत्री ने कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं में बेहतर अंक लाने वाले बच्चों का चयन किया जाएगा. साथ ही खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को भी मौका दिया जाएगा. हवाई यात्रा अंतर राज्य शैक्षिक यात्रा रहेगी, जिसमें स्टूडेंट्स को पर्यटन स्थलों के भ्रमण के साथ-साथ धार्मिक स्थलों की भी यात्रा करवाई जाएगी.

मंत्री डोटासरा ने मंगलवार को शिक्षा संकुल में अंतरराज्य शैक्षिक और सांस्कृतिक यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए यात्रा को रवाना किया. दस दिवसीय यात्रा का शुभारंभ 22 अक्टूबर से शुरू हुआ जो 31 अक्टूबर तक चलेगा. स्टूडेंट्स को तीन राज्यों में भ्रमण करवाया जाएगा. इस यात्रा में प्रत्येक जिले से कक्षा 10वीं और 12वीं के उन बच्चों को शामिल किया गया है. जिन्होंने 70 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं और जिनकी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रुचि रही हो. ऐसे में प्रत्येक जिले से दो बच्चों का चयन किया गया. वहीं कुल 66 बच्चों को भ्रमण पर ले जाया गया है.

पढ़े: मरीजों के लिए राहत की खबर, SMS हॉस्पिटल में बनेगा 50 बेड का आईसीयू, सीएम ने जारी किया बजट

ये रहेंगे भ्रमण स्थल

22 अक्टूबर को जयपुर से भरतपुर, 23 अक्टूबर को भरतपुर से आगरा, 24 अक्टूबर को आगरा से मथुरा, 25 अक्टूबर को मथुरा से जिमकॉर्बिट्ट, 26 अक्टूबर को जिमकॉर्बिट्ट से हरिद्वार, 27 अक्टूबर को हरिद्वार, 28 अक्टूबर को ऋषिकेश, 29 अक्टूबर को देहरादून, 30 अक्टूबर को देहरादून से दिल्ली, 31 अक्टूबर को दिल्ली से जयपुर रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details