जयपुर.प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में बालिकाओं ने इस बार बाजी मारी है. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्राइवेट स्कूलों में सराहनीय पहल की जा रही है. सुकन्या योजना के तहत बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा के साथ मनोबल बढ़ाने और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए के लिए कई सराहनीय कार्य भी किए जा रहे हैं.
इस कड़ी में राजधानी जयपुर की शंकर नगर स्थित प्राइवेट स्कूल में 10वीं बोर्ड और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करने वाले बच्चों को स्कूल अध्यापक की ओर से स्कूटी देने की भी घोषणा की गई है. वहीं 60 प्रतिशत से भी ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों को इनाम देने की घोषणा की गई है. इस दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली. साथ ही परिजन भी अपने बच्चों की कामयाबी को देखकर गौरवान्वित हुए. बच्चों ने 90 प्रतिशत से भी ज्यादा अंक हासिल करके नाम रोशन किया है.