राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्रसंघ चुनाव 2019: RU मतदान के दौरान दिन भर दिखे अलग-अलग रंग - JAIPUR NEWS IN HINDI

छात्रसंघ चुनाव 2019 लोकतंत्र के उत्सव में छात्र-छात्राओं ने वोट किया. मतदान के बाद दोनों ही संगठन साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा करते नजर आए. बुधवार को सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू होगी.

RU Union Elections 2019, आरयू में हंगामा हुआ

By

Published : Aug 27, 2019, 10:18 PM IST

जयपुर.मतदान प्रक्रिया के बाद एबीवीपी, एनएसयूआई, एसएफआई सहित निर्दलीय प्रत्याक्षी अपनी अपनी जीत का दावा करते नजर आए साथ ही समीकरण भी बताए, कि आखिर कैसे उनके पक्ष में स्टूडेंट ने वोट किया है. कॉलेजों और कैंपस के वोटों की गणित जोड़कर सभी अपनी अपनी जीत को तलाश रहे है. राजस्थान यूनिवर्सिटी में इस बार 49 फ़ीसदी वोटिंग हुई है जिसमें मुकाबला त्रिकोणीय बन रहा है. अमित और उत्तम को बागी पूजा वर्मा चुनौती दे रही है. वहीं एनएसयूआई के अध्यक्ष पद प्रत्याक्षी उत्तम चौधरी गाड़ियों को रोक रोककर वोट की अपील कर रहा था तो कुछ छात्राएं उत्तम के पीछे भागते-भागते अमित बड़बड़वाल के वोट के लिए नारेबाजी करती नजर आयी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

छात्रसंघ चुनाव 2019: RU में वोटर्स कभी आकर्षण का तो कभी हंगामे का केंद्र रहे
RU में कुछ लोग बने रहे आकर्षण का केंद्र:RU में कुछ लोग आकर्षण का केंद्र बने. जिसमें 61 वर्षीय हंस कुमार शर्मा और 62 वर्षीय महेश भारद्वाज की जोड़ी रही. दोनों ने लॉ कॉलेज में मतदान किया. वहीं दोनों एलएलबी सेकंड़ ईयर के स्टूडेंट हैं. महेश भारद्वाज रिटायर्ड आईएएस हैं. वहीं चार फुट का छात्र अमित कोहली ने भी वोट दिया. अमित एम.कॉम के फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र है.

सुरक्षाकर्मी ने छात्रा को जड़ा थप्पड़:

राजस्थान विश्वविद्यालय में मतदान समाप्त होने से कुछ समय पहले ही फाइव ईयर लॉ कॉलेज में माहौल गर्मा गया. एक छात्र मतदाता को क्यूआरटी टीम के एक सदस्य ने थप्पड़ जड़ दिया जिससे छात्र विरोध पर उतर आए. पुलिस प्रशासन ने बड़ी मुश्किल से छात्रों को शांत किया. छात्रों का आरोप है कि वह डिप्रेशन का शिकार है. आईडी दिखाने के बाद भी उसे थप्पड़ मार दिया गया. जानकारी के अनुसार छात्र मतदान करने जा रहा था. उसके पास आईडी कार्ड भी था. आईडी चेक करते समय सुरक्षाकर्मी और छात्र में किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके चलते आवेश में आकर सुरक्षाकर्मी ने छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया. घटना के समय गांधीनगर थानाअधिकारी भी वहां मौजूद थे। इसके बाद छात्र गुस्से में आ गए उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: मां ने पहले तो अपने तीन बच्चों को जहर दिया, फिर खुद भी झुल गई फंदे पर...चारों की मौत

राजस्थान विश्विद्यालय में चुनाव के दौरान ड्रोन कैमरे से कोने-कोने की तस्वीर देखी जा रही थी. वहीं बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. इसी बीच एक फर्जी मतदाता फर्जी आईडी के माध्यम से अंदर घुसने की कोशिश करने लगा तो पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details