राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्रसंघ चुनाव 2019: महारानी महाविद्यालय में प्रत्याशियों ने वोटर्स के हाथ जोड़े तो कुछ ने झुककर किया प्रणाम - jaipur news

राजधानी में छात्रसंघ चुनाव के दौरान महारानी महाविद्यालय में चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे सभी छात्रनेताओं के समर्थकों ने अलग-अलग तरीके से अपने नेता के पक्ष में वोट डालने की अपील की. कुछ कार्यकर्ताओं ने वोटर्स के हाथ जोड़े तो कुछ ने झुककर प्रणाम किया, कईयों ने तो दण्डवत प्रणाम कर वोट की अपील की.

Students union election 2019, जयपुर न्यूज

By

Published : Aug 28, 2019, 4:39 AM IST

जयपुर.राजधानी में छात्रसंघ चुनाव के दौरान महारानी महाविद्यालय में चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे सभी छात्रनेताओं के समर्थकों ने अलग-अलग तरीके से अपने नेता के पक्ष में वोट डालने की अपील की. कुछ कार्यकर्ताओं ने वोटर्स के हाथ जोड़े तो कुछ ने झुककर प्रणाम किया, कई लोगों ने तो दण्डवत प्रणाम कर वोट की अपील की. लेकिन, चुनाव के दौरान सबसे कट्टर समर्थक एबीवीपी के अपेक्स पद प्रत्याशी अमित बड़बड़वाल के निकले.

प्रत्याशियों ने वोटर्स के हाथ जोड़े

पढ़ें- धारा 370 हटने के बाद पहली शादी...जम्मू की बेटी बनीं श्रीगंगानगर की बहू

यह समर्थक थी महारानी कॉलेज छात्राएं, इन लड़कियों के जोश के आगे महारानी कॉलेज में वोट मांगने पहुंचे एनएसयूआई के प्रत्याशी उत्तम चौधरी और राजस्थान विवि के निवर्तमान अध्यक्ष विनोद जाखड़ को बहुत बुरे अनुभव से गुजराना पड़ा. महारानी कॉलेज के बाहर दोनों नेताओं को गल्र्स ने दौड़ा-दौड़ाकर भगा दिया.

वाक्या ऐसे हुआ कि, महारानी कॉलेज में छात्राओं का एक गुट, जो कि एबीवीपी के प्रत्याशी अमित कुमार बड़बड़वाल के लिए नारेबाजी कर रहा था. उनको सूचना मिली कि कॉलेज में एनएसयूआई प्रत्याशी और निर्वतमान अध्यक्ष विनोद जाखड़ प्रचार करने आ रहे है. इतनी सूचना के बाद अमित के समर्थकों ने अमित के पक्ष में नारेबाजी तेज कर दी और मुख्य गेट में प्रवेश करते समय ही दोनों छात्र नेताओं को रोक लिया.

पढ़ें- HC ने 43 करोड़ रुपए से अधिक का अवार्ड जारी करने का आदेश किया रद्द

एनएसयूआई के दोनों नेताओं के समझाने के बावजूद भी अमित की समर्थक छात्राएं नहीं मानी और उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं करने दिया. जिसके बाद छात्राओं ने झुंड बनाकर उत्तम चौधरी और विनोद जाखड को घेर लिया और उसी घेरे में कॉलेज से बाहर ले गई.

बता दें कि छात्राओं ने नारेबाजी से हालात ऐसे हो गए कि आखिरकार, दोनों नेताओं को वहां से भागना पड़ा. इसके बाद छात्राओं ने उत्तम चौधरी और विनोद जाखड़ को रोड पर खूब दौड़ाया. आगे-आगे दोनों नेता भाग रहे थे तो पीछे-पीछे छात्राओं का झुंड़, मजेदार बात यह थी कि दोनों नेता छात्राओं के खौफ में खुद को रोक ही नहीं पाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details