जयपुर.राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनावों में संगठन के समीकरणों को बागी बिगड़ाते दिख रहे हैं. हालांकि टिकट वितरण के समय लग रहा था कि मुकाबला इस बार दोनों छात्र संगठनों के बीच होगा लेकिन वोटिंग के दिन नजदीक आते-आते यह समीकरणों के दम पर टिक गए हैं.
बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन मुकाबले में 3 प्रत्याशी आगे दिख रहे हैं, जिसमें एबीवीपी के अमित बड़बड़वाल और एनएसयूआई के उत्तम चौधरी को एनएसयूआई की बागी प्रत्याशी पूजा वर्मा चुनौती देते दिख रही है. वहीं इस बीच बागी मुकेश चौधरी भी वोट में सेंधमारी कर रहे हैं जो संगठनों के प्रत्याशियों को ही भारी पड़ रहा है. अध्यक्ष पद पर मुकाबला 2018 की तर्ज पर दिख रहा है लेकिन इस बार संगठनों के पदाधिकारी बागी का सहयोग ना करके संगठनों के साथ ही लगे हैं, जिससे संगठन अपने आप को जीत के करीब मान रहा है.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019 : मतदान को लेकर कॉलेजों में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता
वहीं महासचिव पद की बात करें तो यहां पर भी संगठनों के बागी मुकाबले को रोचक बनाए हुए हैं. एबीवीपी के बागी नितिन शर्मा इस मुकाबले में है तो वहीं राजेश चौधरी ने मुकाबले को चतुष्कोणीय बना दिया है. यहां पर एनएसयूआई के महावीर गुर्जर और एबीवीपी के अरुण शर्मा मैदान में हैं लेकिन एबीवीपी के बागी नितिन शर्मा मुकाबले में संगठन के प्रत्याशियों को चैलेंज करते दिख रहे हैं. बता दें कि महासचिव पद पर 7 प्रत्याशी मैदान में है और उपाध्यक्ष पद पर 3 प्रत्याशी हैं, जिनमें एबीवीपी के दीपक कुमार, एनएसयूआई की कोमल मीणा और एसएफआई की कोमल चुनावी मैदान में है जिसमें इस बार कोमल और प्रियंका में मुकाबला बन रहा है.
बता दें कि संयुक्त सचिव पद का भी कुछ ऐसा ही हाल है जहां पर एनएसयूआई की लक्ष्मी प्रताप खंगारोत, एबीवीपी की किरण मीणा चुनावी मैदान में है. वहीं अशोक चौधरी भी इस पद पर चुनाव लड़ रहे है लेकिन मुकाबला दोनों संगठनों के बीच लग रहा है. वहीं शोध प्रतिनिधि पर 2 प्रत्याशी हैं . बागी पूजा वर्मा को एबीवीपी के रामकेश मीना और कई छात्र नेताओं ने भी समर्थन दिया है.