जयपुर. कोरोना काल की फीस जमा नहीं करवाने पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेस से रोकने का मामला सामने आया है. अभिभावकों की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने राजधानी की जयश्री पेरिवाल उच्च माध्यमिक स्कूल से जवाब मांगा है. हालांकि, स्कूल प्रशासन ने बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस से रोकने के आरोपों को निराधार बताया है.
जानकारी के अनुसार, जयश्री पेरिवाल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने बिना किसी पूर्व सूचना के कई विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेस से ब्लॉक कर दिया. उनका कहना है कि स्कूल फीस के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों आदेश दिया था. उसमें भी साफ था कि फीस जमा नहीं करवाने पर भी स्कूल बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई से नहीं रोक सकेंगे और न ही क्लास से उनका नाम काटा जा सकेगा.
इस मामले में जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानिया का कहना है कि इस संबंध में उन्हें शिकायत मिली है. कई अभिभावकों का तो यह भी कहना है कि फीस चुकाने के बाद भी बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस से ब्लॉक कर दिया गया है. यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. उनका कहना है कि इस संबंध में स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगा गया है.
यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित होने के बाद दूसरी घातक बीमारियों से बचने के लिए कैसे बढ़ाएं इम्युनिटी
हालांकि, इस मामले में जयश्री पेरिवाल उच्च माध्यमिक स्कूल की प्रधानाचार्य मधु मैनी का कहना है कि किसी भी विद्यार्थी को ऑनलाइन क्लासेस से नहीं रोका गया है और न ही स्कूल द्वारा भविष्य में कभी ऐसा किया जाएगा. उनका कहना है कि इस संबंध में तमाम आरोप निराधार हैं. आल राजस्थान पेरेंट्स फोरम के अध्यक्ष सुनील यादव का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने अभिभावकों को फीस जमा करवाने के लिए 5 अगस्त तक का समय दिया है, लेकिन स्कूल प्रबंधन हठधर्मिता अपनाते हुए बच्चों को ऑनलाइन क्लास से रोक रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है.