जयपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए प्रदेश में सोमवार से शुरू हुए जन अनुशासन पखवाड़े के चलते राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी नई गाइडलाइन जारी की है. इसमें राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर और संघटक कॉलेजों के छात्रावासों को फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया गया है.
RU प्रशासन का छात्रावास बंद करने का आदेश, छात्रों ने किया प्रदर्शन
जन अनुशासन पखवाड़े के चलते राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी नई गाइडलाइन में छात्रावासों को बंद करने का फैसला लिया है. विद्यार्थियों को 24 घंटे में हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया गया है. विद्यार्थियों ने इसके विरोध में कुलपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि वे हॉस्टल खाली नहीं करेंगे.
वहीं, अभी हॉस्टल में रह रहे विद्यार्थियों को 24 घंटे में हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया गया है. यह गाइडलाइन जारी होने के बाद हॉस्टल में रह रहे विद्यार्थी विरोध में उतर आए. हॉस्टल के छात्र इकट्ठा होकर कुलपति सचिवालय के बाहर पहुंचे और धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हॉस्टल खाली नहीं करवाने की मांग की.
विद्यार्थियों का तर्क है कि आनन-फानन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने हॉस्टल खाली करने का फरमान जारी किया है. ऐसे हॉस्टल्स से जब विद्यार्थी अपने घर जाएंगे तो उनके संक्रमित होने का खतरा है. जिससे घर पहुंचने पर उनके परिजनों का जीवन भी खतरे में पड़ सकता है. इन विद्यार्थियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की भयावह होती दूसरी लहर के बीच वे हॉस्टल छोड़कर नहीं जाएंगे और हॉस्टल्स में ही रहेंगे.