जयपुर. कोरोना संकट के दौर में श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर ने बीच सत्र में फीस में करीब 20 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. विश्वविद्यालय के इस फैसले के खिलाफ विद्यार्थियों ने अब मोर्चा खोल दिया है. ये विद्यार्थी फीस बढ़ोतरी वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन पर उतर आए हैं.
पढ़ेंःVaccine की कमी को लेकर गहलोत का केंद्र पर निशाना, कहा- राजस्थान में वेस्टेज भी नेगेटिव फिर भी समय पर नहीं मिल रही वैक्सीन
इन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय का घेराव किया और नारेबाजी कर फीस बढ़ोतरी वापस लेने की मंग की. इस बीच विद्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने आज जयपुर में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और फीस बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की. एक विद्यार्थी नरेंद्र चौधरी का कहना है कि बीच सत्र में फीस में बढ़ोतरी उचित नहीं है. एक बार में 10 फीसदी बढ़ोतरी की जा सकती है, लेकिन अभी इससे ज्यादा फीस बढ़ाई गई है. पहले 25 हजार फीस थी. जिसे बढ़ाकर अब करीब 43 हजार कर दिया गया है.
कृषि विश्वविद्यालय ने बढ़ाई फीस कोरोना संकट के दौर में इतनी ज्यादा फीस बढ़ाना न्यायसंगत नहीं है. वहीं, छात्रा प्रियंका कुमावत का कहना है कि लॉकडाउन के बाद दो बार रजिस्ट्रेशन हुआ, लेकिन ऑनलाइन क्लास ठीक से नहीं लगी. दो महीने पहले पंजीयन किया गया. उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ. अब बीच सत्र में फीस में बढ़ोतरी कर दी गई है. अब विद्यार्थी बढ़ी फीस कम करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
एक विद्यार्थी के अभिभावक लालाराम का कहना है कि पहले जो फीस बताई गई थी अब उससे ज्यादा फीस मांगी जा रही है. कोरोना संकट के चलते पहले ही हाथ तंग चल रहा है. अब बढ़ी हुई फीस कैसे चुकाएंगे.
पढ़ेंःRajasthan Government: गहलोत कैबिनेट की बैठक 7 जुलाई को, कई नीतिगत निर्णयों पर लग सकती है मुहर
विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक फीस वृद्धि वापस नहीं ली जाएगी. उनका आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि यदि इन विद्यार्थियों की मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो 7 जुलाई को राजभवन का घेराव किया जाएगा.