जयपुर. वोकल फॉर लोकल :आत्मनिर्भर भारत की थीम पर छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिए आज गुरुवार को प्रताप नगर स्थित माहेश्वरी पीजी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित कलाकृतियों और दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं की प्रदर्शनी व स्टॉल लगाए गए.
हर्बल गुलाल, हर्बल स्क्रब और हस्तनिर्मित हर्बल, सौंदर्य प्रसाधन के स्टॉल पर इस दौरान खासी भीड़ दिखी. कॉलेज के विभिन्न क्लब के सहयोग से यह स्टॉल्स लगाए गए और खास बात यह थी कि छात्राओं द्वारा बनाई गई वस्तुओं को भी बिक्री के लिए रखा गया. अभिभावकों ने इन वस्तुओं को पसंद भी किया. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शुभा शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में युवाओं को व्यावसायिक रूप से सक्षम बनाने के लिए उच्च संस्थाओं को शॉर्ट टर्म कोर्स के माध्यम से युवाओं को स्किल्ड बनाने का आह्वान किया गया है.