राजस्थान

rajasthan

जयपुर: छात्राओं ने रैली निकाल दिया कोरोना से बचाव का संदेश, वैक्सीन लगवाने के लिए किया जागरूक

By

Published : Apr 24, 2021, 3:27 PM IST

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जहां एक तरफ सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है तो वहीं आमजन को कोरोना बचाव को लेकर जागरूक करने का अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क की छात्राओं ने रैली निकालकर आमजन को कोरोना से बचाव का संदेश दिया और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया.

Jaipur News,  Corona awareness rally in Jaipur
कोरोना जागरूकता रैली

जयपुर. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने नियमों में बदलाव कर सख्ती बढ़ाना शुरू कर दिया है. साथ ही आमजन को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क की छात्राओं की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई.

कोरोना जागरूकता रैली

पढ़ें- डूंगरपुर: बीटीपी विधायक रामप्रसाद ने 2 एम्बुलेंस, 1 डीजी सेट और ऑक्सीजन के लिए दिए 63.54 लाख रुपये

हाथ में नारे लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाती हुई छात्राओं ने रास्ते में मिले राहगीरों को कोरोना से बचने का संदेश दिया और सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. इस मौके पर रैली निकाल रही छात्राओं ने बिना मास्क मिले राहगीरों को मास्क पहनने का संदेश दिया और मास्क का वितरण भी किया.

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि कोरोना से बचाव के संदेश लिखी तख्तियां हाथ में लेकर नारे लगाते हुए छात्राएं विद्यालय परिसर से रवाना हुई. इसके बाद यह जागरूकता रैली राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल, शिव सर्किल, शिव मार्ग से होते हुए कलेक्ट्रेट सर्किल पहुंची. रास्ते में मिले राहगीरों, रिक्शा चालकों, चाय-थड़ी वालों और फल-सब्जी विक्रेताओं को मास्क का वितरण किया गया और कोरोना से बचाव का संदेश देते हुए गाइडलाइन की पालना करने का आह्वान किया गया.

पढ़ें- कोटा: ऑक्सीजन की कमी से हुई दो कोरोना मरीजों की मौत, परिजनों ने लगाया अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

इस दौरान रास्ते में पड़ने वाली कॉलोनियों और अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोगों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया गया. इस दौरान छात्राओं और शिक्षकों ने आमजन से कोरोना वैक्सीन लगवाने और परिवार के सदस्यों व परिचितों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details