राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पानी टंकी पर 2 दिन से छात्राओं का धरना, स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की डेट बढ़ाने की मांग - Demand for extending the date of school lecturer recruitment exam

जयपुर में स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की 2 अभ्यर्थी 2 दिन से पानी टंकी पर चढ़कर धरना दे रही हैं. छात्राएं स्कूल भर्ती परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने की मांग कर रही हैं.

स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा, जयपुर न्यूज, school lecturer recruitment exam, jaipur
व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग

By

Published : Jan 1, 2020, 12:59 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सभी नए साल का जश्न मना रहे हैं, लेकिन राजधानी में कड़कड़ाती ठंड में 48 घंटों से दो छात्राएं पानी की टंकी पर चढ़ी हुई हैं. ये छात्राएं लगातार मांग कर रही हैं, कि स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की डेट को आगे बढ़ाया जाए. लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है, कि परीक्षा 3 जनवरी से ही होगी. यानि दो दिन बाद परीक्षा होनी है और छात्राएं लगातार डेट आगे बढ़ाने की मांग को लेकर डटी हुई हैं.

व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग

ईटीवी भारत ने रात में उन छात्र-छात्राओं का हाल जाना जो आंदोलन कर रहे हैं. हाड़ कंपाने वाली ठंड में जहां छात्र-छात्राओं ने रात में अलाव लगाकर ठंड से बचाव किया. वहीं रात को सोने की व्यवस्था भी खुले आसमान में रजाई-गद्दे लगाकर की. बता दें, कि पानी की टंकी का तापमान तो 1 डिग्री था. उसमें भी वो दोनों छात्राएं रजाई गद्दे लगाकर खुले आसमान में डटी रहीं. उधर, पुलिस भी छात्र-छात्राओं के बचाव में डटी है. मंगलवार को पुलिस ने कई बार अभ्यर्थियों से बात करने का प्रयास किया. साथ ही मुख्यमंत्री से मिलवाने तक की बात कही. लेकिन अभ्यर्थियों ने मना कर दिया.

यह भी पढ़ें. एडीजी क्राइम बी एल सोनी ने दी नए साल की शुभकामनाएं, युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील

ऐसे में अभ्यर्थी लगातार अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. बता दें, कि पांच हजार पदों पर स्कूल व्यख्याता भर्ती परीक्षा 3 जनवरी से 13 जनवरी के बीच में होगी. इसको लेकर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी आ चुके हैं. वहीं परीक्षा केंद्रों को भी अलॉट कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details