जयपुर. प्रदेश में सभी नए साल का जश्न मना रहे हैं, लेकिन राजधानी में कड़कड़ाती ठंड में 48 घंटों से दो छात्राएं पानी की टंकी पर चढ़ी हुई हैं. ये छात्राएं लगातार मांग कर रही हैं, कि स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की डेट को आगे बढ़ाया जाए. लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है, कि परीक्षा 3 जनवरी से ही होगी. यानि दो दिन बाद परीक्षा होनी है और छात्राएं लगातार डेट आगे बढ़ाने की मांग को लेकर डटी हुई हैं.
ईटीवी भारत ने रात में उन छात्र-छात्राओं का हाल जाना जो आंदोलन कर रहे हैं. हाड़ कंपाने वाली ठंड में जहां छात्र-छात्राओं ने रात में अलाव लगाकर ठंड से बचाव किया. वहीं रात को सोने की व्यवस्था भी खुले आसमान में रजाई-गद्दे लगाकर की. बता दें, कि पानी की टंकी का तापमान तो 1 डिग्री था. उसमें भी वो दोनों छात्राएं रजाई गद्दे लगाकर खुले आसमान में डटी रहीं. उधर, पुलिस भी छात्र-छात्राओं के बचाव में डटी है. मंगलवार को पुलिस ने कई बार अभ्यर्थियों से बात करने का प्रयास किया. साथ ही मुख्यमंत्री से मिलवाने तक की बात कही. लेकिन अभ्यर्थियों ने मना कर दिया.