राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः राजस्थान यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी खेल-खेल में पढ़ेंगे जूलॉजी विषय - Students of Rajasthan University

राजस्थान यूनिवर्सिटी के जूलॉजी डिपार्टमेंट के विद्यार्थी अब खेल-खेल में जूलॉजी विषय को समझेंगे. दरअसल, दो महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने यूनिक जूलॉजी क्लासिफिकेशन गेमिंग एप्लीकेशन तैयार किया है. जिसकी मदद से विद्यार्थी खेल-खेल में जूलॉजी को आसानी से समझेंगे.

jaipur news, rajasthan news , जूलॉजी विषय को समझेंगे, जयपुर में जूलॉजी डिपार्टमेंट, खेल-खेल में पढ़ेंगे जूलॉजी विषय, राजस्थान यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी
पढ़ेंगे जूलॉजी विषय

By

Published : Jan 13, 2020, 6:11 PM IST

जयपुर.राजस्थान यूनिवर्सिटी के जूलॉजी डिपार्टमेंट की दो महिला असिस्टेंट प्रोफेसर की ओर से यूनिक जूलॉजी क्लासिफिकेशन गेमिंग एप्लीकेशन तैयार किया गया है, जिससे विद्यार्थी खेल-खेल में जूलॉजी को आसानी से पढ़ सकेंगे. वहीं इस वेबसाइट से अब तक 2500 से 3000 लोग जुड़ चुके है.

विद्यार्थी खेल-खेल में पढ़ेंगे जूलॉजी विषय

बता दें कि जूलॉजी डिपार्टमेंट की अस्सिटेंट प्रोफेसर नीतू कच्छवाहा और पल्लवी कौशिक ने इसे तैयार किया है. फिलहाल ये गेम वेबसाइट पर उपलब्ध है लेकिन इसके मोबाइल एप्लीकेशन पर काम चल रहा है. नीतू कच्छवाहा ने बताया कि इस एप्लीकेशन का लाभ 11वीं कक्षा से लेकर बीएससी, एमएससी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा.

पढ़ेंः चील जैसे बड़े पक्षी भी मांझे की जद में, घायल होकर पहुंच रहे पक्षी अस्पताल

अस्सिटेंट प्रोफेसर ने कहा कि गेम में एनिमल जगत से लेकर गण मेमेलिया तक की जानकारी दी गयी है. गेम में विभिन्न केटेगरी में कार्ड्स दिए गए है. जैसे एक कार्ड पर किसी एनिमल का फोटो है और उसके लक्षण की जानकारी दी गई है. वहीं उसकी पहचान करने के बाद नीचे टेक्स्ट में स्टूडेंट को उत्तर देना पड़ेगा.

नीतू ने बताया कि उत्तर देते ही कार्ड टर्न करेगा और उस एनिमल के बारे में पूरी जानकारी बताएगा ताकि स्टूडेंट पढ़ सकें. इसे खास बनाने के लिए सही जवाब के 2 क्रेडिट और गलत जवाब देने पर माइनस मार्किंग रखी गयी है. इसी के साथ सही गलत उत्तर देने पर अलग-अलग स्माइली भी दी गयी है. इसे बिना किसी रजिस्ट्रेशन फीस के खेला जा सकता है. इस इनोवेशन को कॉपीराइट करवा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details