राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: गोखले छात्रावास के छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री भाटी को दिया ज्ञापन - Gokhale Hostel News

प्रदेश के राजधानी के गोखले छात्रावास में अनियमितता को लेकर छात्रावास के छात्रों ने बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मुलाकात कर अपनी समस्या बताते हुए ज्ञापन सौंपा. वहीं मंत्री की ओर से मांगो पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है.

गोखले छात्रावास न्यूज, Gokhale Hostel News

By

Published : Sep 18, 2019, 8:12 PM IST

जयपुर. प्रदेश के राजधानी के गोखले छात्रावास में अनियमितता को लेकर छात्रावास के छात्रों ने बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मुलाकात की. बता दें कि छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री को अपनी समस्या बताते हुए ज्ञापन सौंपा.

गोखले छात्रावास के छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री भाटी को दिया ज्ञापन

छात्रों ने बताया कि छात्रावास में पानी, बिजली, फर्नीचर और खाने की समस्या को लेकर लगातार प्रशासन को अवगत करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले पर असिस्टेंट वार्डन को भी कई बार अवगत करवाया गया लेकिन असिस्टेंट वार्डन छात्रावास में अपनी मनमानी करने में लगे हैं. छात्रावास की समस्याओं पर ध्यान तक नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ें- शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म...न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा पीड़ित परिवार

छात्रों ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन की मनमानी के कारण प्रथम वर्ष के छात्रों को हॉस्टल में एडमिशन ही नहीं दिया जा रहा है, साथ ही फाइनल ईयर के छात्रों को भी बाहर निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस हॉस्टल में मेरिट प्राप्त किए हुए छात्र आते हैं और उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है जो गलत है. छात्रों ने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में छात्र मंत्री भंवर सिंह भाटी के आवास पर पहुंच गए और अपनी समस्याओं को लेकर अवगत करवाया. वहीं मंत्री की ओर से मांगो पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details