राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona virus Awareness Rally in Jaipur: हाथों में तख्तियां लेकर Students ने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए किया जागरूक, बांटे मास्क - Mask distribution for corona awareness

जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में छात्र-छात्राओं ने कोरोना जन जागरूकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से लोगों को मास्क बांटकर जागरूक किया गया. कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की गई.

कोरोना जन जागरूकता रैली
कोरोना जन जागरूकता रैली

By

Published : Dec 18, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 9:26 PM IST

जयपुर. कोरोना अभी गया नहीं है. प्रदेश में वापस कोरोना पॉजिटिव के सामने आ रहे हैं. राजधानी में कोरोना की प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में छात्र-छात्राओं ने कोरोना जन जागरूकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से लोगों को मास्क बांटकर जागरूक किया गया. कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की गई.

छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में तख्तियां और स्लोगन लेकर लोगों को जागरूक किया. डर की वजह से कई लोग कोरोना वैक्सीन लगाने से कतरा रहे हैं. ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया. कोरोना जागरूकता रैली में कांग्रेस के कई नेता और पदाधिकारी भी शामिल हुए. रामगढ़ मोड़ से कोरोना जन जागरूकता रैली को कांग्रेस नेता रोहित जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

वैक्सीनेशन के लिए किया जागरूक...

पढ़ें:Gehlot Government Third Anniversary: आज खुलेगा सौगातों का पिटारा, करीब 800 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण-शिलान्यास

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रोहित जोशी ने कहा कि कोरोना अभी तक गया नहीं है, लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. कोरोना को लेकर सरकार भी चिंतित है. सरकार के साथ कई संस्थाएं लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने में सहयोग कर रही हैं. सरकार की ओर से भी लगातार लोगों को जागरूक करने प्रयास किए जा रहे हैं. कई स्कूल और संस्थाएं भी रैलियां निकालकर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रही हैं.

पढ़ें:Gehlot Government Third Anniversary: सरकार के तीन साल पूरे लेकिन अल्पसंख्यक वर्ग नाराज...वोट बैंक की राजनीति का आरोप

आयोजक देवकीनंदन शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने आज हाथों में तख्तियां लेकर रामगढ़ मोड़ से जोरावर सिंह गेट चौराहे तक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया.

Last Updated : Dec 18, 2021, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details