जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) और इसके संघटक कॉलेजों (Constituent College) में यूजी फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और पीजी प्रीवियस ईयर के छात्रों को प्रोविजनल प्रमोट किया जा रहा है. इसके तहत छात्रों का अगली कक्षा में रिएडमिशन किया जा रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए एडमिशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है.
इस संबंध में यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो आरके कोठारी ने बताया कि फिलहाल नए प्रवेश नहीं हो रहे, जिन छात्रों को प्रोविजन प्रमोट किया गया है. उनके एडमिशन ऑनलाइन किए जा रहे हैं, जिसके तहत छात्रों को ना तो हार्ड कॉपी जमा करानी है और फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी. विज्ञप्ति के माध्यम से छात्रों को सेफ साइड पर रहने के लिए उसकी एक प्रति निकालने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में अब तक के छात्रों की कोई शिकायत भी नहीं आई है. वहीं छात्रों की फीस को लेकर कुलपति ने कहा कि फीस कम करना या माफ करना संभव नहीं. लेकिन कोविड- 19 महामारी को देखते हुए, इस बार हर साल बढ़ने वाली 10 प्रतिशत फीस को नहीं बढ़ाया जा रहा.