राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रोविजनल प्रमोटी छात्रों का हो रहा Online Admission, लेकिन माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए छात्र भूले Social Distancing

राजस्थान विश्वविद्यालय ने छात्रों को प्रोविजनल प्रमोट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कोविड- 19 को ध्यान रखते हुए छात्रों के ऑनलाइन एडमिशन तो किए जा रहे हैं. लेकिन माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए विश्वविद्यालय में लगने वाली भीड़ अभी भी प्रशासन को मुंह चढ़ा रही है.

राजस्थान यूनिवर्सिटी की खबर  संघटक कॉलेज की खबर  student promote  राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेज  जयपुर की खबर
प्रोविजनल प्रमोटी छात्रों का हो रहा ऑनलाइन एडमिशन

By

Published : Jun 22, 2020, 8:11 PM IST

जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) और इसके संघटक कॉलेजों (Constituent College) में यूजी फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और पीजी प्रीवियस ईयर के छात्रों को प्रोविजनल प्रमोट किया जा रहा है. इसके तहत छात्रों का अगली कक्षा में रिएडमिशन किया जा रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए एडमिशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है.

प्रोविजनल प्रमोटी छात्रों का हो रहा ऑनलाइन एडमिशन

इस संबंध में यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो आरके कोठारी ने बताया कि फिलहाल नए प्रवेश नहीं हो रहे, जिन छात्रों को प्रोविजन प्रमोट किया गया है. उनके एडमिशन ऑनलाइन किए जा रहे हैं, जिसके तहत छात्रों को ना तो हार्ड कॉपी जमा करानी है और फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी. विज्ञप्ति के माध्यम से छात्रों को सेफ साइड पर रहने के लिए उसकी एक प्रति निकालने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में अब तक के छात्रों की कोई शिकायत भी नहीं आई है. वहीं छात्रों की फीस को लेकर कुलपति ने कहा कि फीस कम करना या माफ करना संभव नहीं. लेकिन कोविड- 19 महामारी को देखते हुए, इस बार हर साल बढ़ने वाली 10 प्रतिशत फीस को नहीं बढ़ाया जा रहा.

यह भी पढ़ेंःजोधपुर: JNVU के 1500 पेंशनर्स को नहीं मिली पेंशन, आंदोलन की चेतावनी

उधर, कुलपति सचिवालय के ठीक सामने बड़ी संख्या में छात्र माइग्रेशन सर्टिफिकेट (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) लेने के लिए इकट्ठा हुए. इस दौरान छात्र सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना भी भूल गए. इस पर विश्वविद्यालय कुलपति ने कहा कि अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट निकालने की भी ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता था, जिससे कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस में भीड़ और लंबी लाइन लग जाती थी. विश्वविद्यालय प्रशासन की पहल पर अब छात्रों को बड़ी राहत मिली है. कोविड- 19 के तहत जरूरी है कि छात्रों के हित में दूसरी व्यवस्थाओं को भी जल्द ऑनलाइन किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details