राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सरकार को चेतावनी, विद्यार्थियों के मकान का किराया माफ नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन - जयपुर की खबर

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में सभी लोगों के काम ठप पड़े हुए है. ऐसे में जयपुर में शुक्रवार को किराया माफी संघर्ष समिति ने शहरों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के मकान का किराया माफ करने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानती है, तो आने वाले दिनों में विद्यार्थी आंदोलन करेंगे.

Students will make a fierce protest, विद्यार्थी करेंगे उग्र आंदोलन
मकान का किराया माफ करने की मांग

By

Published : Jun 5, 2020, 6:26 PM IST

जयपुर. शहर में शुक्रवार को किराया माफी संघर्ष समिति राजस्थान ने संयोजक नरसी किराड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि शहरों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के मकान का किराया माफ किया जाए.

साथ ही विद्यार्थियों को बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाए. नरसी किराड़ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो आने वाले दिनों में विद्यार्थी आंदोलन करेंगे. संघर्ष समिति के संयोजक नरसी किराड़ विद्यार्थियों के साथ जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर जोगाराम को ज्ञापन दिया.

मकान का किराया माफ करने की मांग

ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना के संकट में लंबे लॉकडाउन के चलते विद्यार्थियों के घरवालों के कामकाज बंद है. इसकी वजह से उनके घर वाले आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. शहरों में ज्यादातर गरीब और किसान के बेटे मकान किराए पर लेकर पढ़ाई कर रहे हैं. सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता ना मिलने के कारण मकान मालिक को किराया देने में विद्यार्थी असमर्थ है.

पढ़ेंःझुंझुनूः जेल में बंद मैनपाल शूटर के भाई का मिला शव, पुलिस सभी एंगल से कर रही तफ्तीश

विद्यार्थियों ने मांग की है कि शहर में किराए से रहने वाले विद्यार्थियों के मकान मालिक से किराया माफ करवाया जाए और विद्यार्थियों को बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाए. इस संबंध में मुख्यमंत्री कोई घोषणा करें. नरसी किराड़ ने बताया कि लॉकडाउन के चलते आर्थिक स्थिति बहुत खराब है.

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया और किराया माफ नहीं किया गया, तो विद्यार्थी सड़क पर उतरेंगे और चक्काजाम जैसा आंदोलन करेंगे. नरसी किराड़ ने बताया जब से लॉकडाउन हुआ है तब से विद्यार्थी किराए के मकान में रह भी नहीं रहे हैं. इसके बावजूद भी उन्हें धमकी देकर मकान खाली करने के लिए कहा जा रहा है.

नरसी किराड़ ने कहा कि सभी तहसील मुख्यालयों और जिला मुख्यालय पर इस संबंध में ज्ञापन देने का निर्णय संघर्ष समिति की ओर से किया गया था. उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पूरी पालना की जाएगी.

पढ़ेंःराजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 68 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित मरीजों काआंकड़ा पहुंचा 9,720 पर

विद्यार्थियों ने बताया कि शहर में रहकर किराए के मकान में पढ़ाई कर रहे हैं. विद्यार्थियों को मकान मालिक धमकी तक दे रहे हैं. मकान मालिक उन्हें सामान सहित बाहर निकालने की धमकी दे रहे है. नरसी किराड़ ने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही इस संबंध में कोई घोषणा जरूर करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details