राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मुस्लिम समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित, कौम में तालीम बढ़ाने पर दिया जोर - Provincial President Abdul Latif Arko

जयपुर में रविवार को मुस्लिम समाज के मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले समाज के हर छात्र छात्राओं को ये सम्मान दिया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम के तहत मुस्लिम समाज में शिक्षा के महत्व और उसे बढ़ाने पर जोर दिया गया.

मुस्लिम समाज सम्मान समारोह, Latest hindi news of jaipur
बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

By

Published : Jan 24, 2021, 5:37 PM IST

जयपुर. राजधानी में रविवार को मुस्लिम समाज के मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले समाज के हर छात्र छात्राओं को ये सम्मान दिया गया. कार्यक्रम के तहत मुस्लिम समाज में शिक्षा के महत्व और उसे बढ़ाने पर जोर दिया गया.

प्रांतीय राजस्थान मुस्लिम तेली महापंचायत की ओर से मुस्लिम समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह जयपुर के लिए होटल में किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा, फारुख अफरीदी पूर्व राज्य मंत्री अशरफ खिलजी, अब्दुल लतीफ आरको सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. महापंचायत के जिलेवार पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की.

बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

महापंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न जिलों के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, नकद राशि और मेडल देकर सम्मानित किया गया है. आरको ने बताया कि 2005 से हमने जब मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया था तो केवल 60% अंक प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं की संख्या दहाई भी नहीं थी. तब से लेकर अब तक हर साल मेधावी छात्र-छात्राओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और आज 80 से 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है. अब तक समाज के 450 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा चुका है.

पढ़ें-आज चुनाव हो जाएं तो तीन-चौथाई बहुमत के साथ भाजपा सरकार बना लेगी: अरुण सिंह

कोड के कारण कार्यक्रम में हुई देरी

अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको ने कहा कि जब तक कौम के बच्चे तालीम हासिल नहीं करेंगे तब तक समाज का विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि एक-एक गरीब बच्चे को गोद ले लेना चाहिए ताकि वो आगे बढ़ सके. गरीब का बच्चा अच्छे नंबर जरूर प्राप्त कर लेता है, लेकिन उसे पढ़ाई के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details