जयपुर. राजधानी में रविवार को मुस्लिम समाज के मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले समाज के हर छात्र छात्राओं को ये सम्मान दिया गया. कार्यक्रम के तहत मुस्लिम समाज में शिक्षा के महत्व और उसे बढ़ाने पर जोर दिया गया.
प्रांतीय राजस्थान मुस्लिम तेली महापंचायत की ओर से मुस्लिम समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह जयपुर के लिए होटल में किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा, फारुख अफरीदी पूर्व राज्य मंत्री अशरफ खिलजी, अब्दुल लतीफ आरको सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. महापंचायत के जिलेवार पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की.
महापंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न जिलों के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, नकद राशि और मेडल देकर सम्मानित किया गया है. आरको ने बताया कि 2005 से हमने जब मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया था तो केवल 60% अंक प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं की संख्या दहाई भी नहीं थी. तब से लेकर अब तक हर साल मेधावी छात्र-छात्राओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और आज 80 से 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है. अब तक समाज के 450 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा चुका है.