जयपुर.राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के चलते 8 अप्रैल से राज्य भर में शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. ऐसे में अब राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड से जुड़े प्रदेश के एक लाख से अधिक छात्रों को परीक्षाओं का इंतजार है.
राजस्थान ओपन स्कूल ने कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से परीक्षा को स्थगित किया, लेकिन अब तक नया टाइम टेबल जारी नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं होने के बाद ही राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया जाएगा.
स्टेट ओपन बोर्ड के सचिव रामचंद्र सिंह बगडिया ने बताया कि इस संकटकाल में सभी परीक्षाएं स्थगित हुई हैं. हालांकि स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर आंतरिक बैठक हो चुकी है, लेकिन अंतिम फैसला राज्य सरकार द्वारा ही लिया जाएगा. ये तय है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं होने के बाद ही ओपन बोर्ड की परीक्षाएं होंगी.