जयपुर.देश के विश्वविद्यालयों में फाइनल ईयर के एग्जाम को लेकर यूजीसी की गाइडलाइन को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने विश्वविद्यालयों, अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को 30 सितंबर तक करवा लेने के यूजीसी के जारी निर्देशों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 18 अगस्त को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था. वहीं शुक्रवार को यूजीसी के पक्ष में फैसला सुनाया.
सुनवाई के दौरान यूजीसी ने कई राज्य सरकारों द्वारा अपने-अपने राज्य की यूनिवर्सिटी की अंतिम वर्ष की परीक्षा रद्द करने के फैसले का विरोध किया था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अब प्रदेश के छात्र संगठनों और फाइनल ईयर के छात्रों ने सुरक्षा मानकों के साथ एग्जाम कराए जाने की मांग की है.
यह भी पढ़ेंःराजस्थान विश्वविद्यालय में Ph.D के होंगे ऑनलाइन वायवा, MPET को लेकर प्रशासन करेगा विश्लेषण