राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद जाखड़ का कार्यकाल हुआ खत्म, खाली किया कार्यालय - student union rajasthan university

राजस्थान विश्विद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद जाखड़ के कार्यकाल का सोमवार आखिरी दिन रहा. अपने कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए अधूरे रह गए काम को आने वाले छात्रसंघ के समक्ष रखने की बात कही जिससे विद्यार्थियों के हित में काम हो सके.

Rajasthan university, Vinod Jakhar , vinod jakhar vocated,

By

Published : Aug 6, 2019, 3:19 AM IST

जयपुर. राजस्थान विश्विद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद जाखड़ के कार्यकाल का सोमवार आखिरी दिन रहा. विनोद जाखड़ ने कार्यलय की चाबी डीएसडब्ल्यू को सौंपी दी. हालांकि डीएसडब्ल्यू द्वारा कार्यलय खाली करने को लेकर कई बार नोटिस दिए गए लेकिन कई बार सिफारिशों के चलते कार्यालय खाली नहीं किया गया था.

छात्रसंघ अध्यक्ष जाखड़ के कार्यकाल का आखिरी दिन

यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक पैटर्न में सुधार के सवाल पर जाखड़ ने कहा कि कुलपति को बायोमेट्रिक मशीन लगाने की बात कही थी लेकिन यूनिवर्सिटी में मशीन लगी नहीं जिससे शिक्षकों की अनुपस्थिति रहती है. वहीं जाखड़ की क्लास रूम में उपस्थिति के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं रोजाना क्लास अटेंड करता तो छात्रों की समस्या को कौन सुनता.

पढ़ें. राजस्थान विश्वविद्यालय में NSUI के छात्र नेता भिड़े, महिला नेत्री को जड़ा थप्पड़

अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने सालभर के कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए कहा कि छात्रसंघ अध्यक्ष के पद पर रहते हुए महिला छात्रवासों में सेनेटरी वेडिंग मशीन लगाई गई, आरओ लगाया गया, नए ट्रेनर के साथ जिम को शुरू किया गया, यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री द्वारा बीसलपुर से पानी देने की घोषणा की गई, छात्र- छात्राओं के लिए ई- रिक्शा शुरू किया गया, 200 पेड़ और 100 ट्री गार्ड लगाए गए हैं.

जाखड़ ने कहा कि मेरे कार्यकाल में कई काम अधूरे रह गए हैं जैसे आरयू के मुख्य द्वार पर बारिश का पानी भरने की समस्या, स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों के लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था, रोजगार केंद्र, छात्र सूचना परामर्श केंद्र जैसे कई काम रह गए हैं . जाखड़ ने कहा कि आने वाले छात्रसंघ अध्यक्ष के समक्ष ये सारी डिमांड रखी जाएगी ताकि विद्यार्थियों के हित में काम हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details