जयपुर. लिंगदोह कमेटी के नियमों के अनुसार छात्रसंघ चुनाव अगस्त महीने में ही होने होते है. चुनाव के दौरान नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है. विभाग के अधिकारी चुनाव प्रक्रिया को लेकर क्रियान्वयन की रणनीति बना रहे हैं.
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह कमेटी के नियमों के अनुसार ही करवाए जाएंगे. चुनाव की तारीख की घोषणा करने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की जा रही है. शीघ्र ही तिथि की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने कहा चुनाव एक सतत प्रक्रिया है. इसमें लिंगदोह कमेटी के नियमों को भी देखा जा रहा है. नियमों के अनुसार चुनाव की तारीख घोषित की जाएगी और उन्हें शांतिपूर्वक संपन्न करवाया जाएगा.