जयपुर.राजस्थान में 26 अगस्त को छात्र संघ के चुनाव (Student Union Election 2022) होने हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद एबीवीपी-एनएसयूआई के प्रत्याशियों सहित छह उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी और एनएसयूआई में सीधी टक्कर है. वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से एबीवीपी के महासचिव और उपाध्यक्ष पद प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने की मंजूरी देने के बाद देर रात मंगलवार लिस्ट जारी की गई.
राजस्थान यूनिवर्सिटी उम्मीदवार
- अध्यक्ष पद प्रत्याशी- हितेश्वर कुमार, नरेंद्र यादव, निहारिका जोरवाल, निर्मल चौधरी, प्रताप भानु मीणा, रितु बराला
- उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी-अमीषा मीणा, कमल किशोर बेनीवाल, मुस्कान शेखावत, निकिता फामरा, साक्षी शर्मा, ट्विंकल शर्मा
- महासचिव पद प्रत्याशी- आकाश मीना, आलोक शर्मा, अर्जुन कुमार, अरविंद जाजड़ा, गुलाब मीणा, लेखराज सामोता, राजेंद्र चौधरी, संजय चौधरी, तेजपाल भाटी
- संयुक्त सचिव प्रत्याशी- धरा कुमावत, कृष्णा तंवर
- शोध छात्र प्रतिनिधि प्रत्याशी- देशराज चेतीवाल, निशा, पुष्पेंद्र सिंह, रामस्वरूप ओला, ऋषभ चौधरी
पढ़ें:Student Union Election एनएसयूआई की जीत के लिए वैभव ने झोंकी ताकत, पार्षदों को बांटी मतदाता सूची
राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) में अपेक्स पदों के साथ ही संघटक कॉलेजों में भी नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो चुकी है. अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान कॉलेज में सर्वाधिक 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. कॉमर्स कॉलेज में 6, महारानी कॉलेज में 5 और महाराजा कॉलेज में 4 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में है. महारानी कॉलेज और लॉ कॉलेज द्वितीय में संयुक्त सचिव पद के लिए एक-एक ही उम्मीदवार ही रहा है. महारानी कॉलेज में सहनाज बानो और लॉ कॉलेज द्वितीय में ज्योति खेमनानी ही संयुत सचिव पद के लिए उम्मीदवार है. ऐसे में दोनों ही प्रत्याशी निर्विरोध चुनी गई. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा 27 अगस्त को ही होगी.
महारानी कॉलेज
- अध्यक्ष पद प्रत्याशी- अनु कुमारी, अर्चना मीणा, मानसी वर्मा, सानिया सैनी, सोनू धाखड़
- उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी- कपिशा, खुशनुमा
- महासचिव पद प्रत्याशी- आलिमा अली, ज्योति राठौड़
- संयुक्त सचिव प्रत्याशी- सहनाज बानो
महाराजा कॉलेज
- अध्यक्ष पद प्रत्याशी- पंकज शर्मा, संदीप गुर्जर, टंवरपाल सिंह, विक्रम सामोता
- उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी- गोविंद, ऋषिराज सिंह शेखावत
- महासचिव पद प्रत्याशी- हर्षित जोशी, सार्थक
- संयुक्त सचिव प्रत्याशी- अंकुश चतुर्वेदी, अतुल शर्मा