राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्रसंघ चुनाव 2022, RU और संघटक कॉलेजों के विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी

राजस्थान में 26 अगस्त को छात्र संघ चुनाव होगा. नामांकन वापसी के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने राजस्थान यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेजों के विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी है.

candidates list released student union election
राजस्थान विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 24, 2022, 8:41 AM IST

Updated : Aug 24, 2022, 8:54 AM IST

जयपुर.राजस्थान में 26 अगस्त को छात्र संघ के चुनाव (Student Union Election 2022) होने हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद एबीवीपी-एनएसयूआई के प्रत्याशियों सहित छह उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी और एनएसयूआई में सीधी टक्कर है. वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से एबीवीपी के महासचिव और उपाध्यक्ष पद प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने की मंजूरी देने के बाद देर रात मंगलवार लिस्ट जारी की गई.

राजस्थान यूनिवर्सिटी उम्मीदवार

  • अध्यक्ष पद प्रत्याशी- हितेश्वर कुमार, नरेंद्र यादव, निहारिका जोरवाल, निर्मल चौधरी, प्रताप भानु मीणा, रितु बराला
  • उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी-अमीषा मीणा, कमल किशोर बेनीवाल, मुस्कान शेखावत, निकिता फामरा, साक्षी शर्मा, ट्विंकल शर्मा
  • महासचिव पद प्रत्याशी- आकाश मीना, आलोक शर्मा, अर्जुन कुमार, अरविंद जाजड़ा, गुलाब मीणा, लेखराज सामोता, राजेंद्र चौधरी, संजय चौधरी, तेजपाल भाटी
  • संयुक्त सचिव प्रत्याशी- धरा कुमावत, कृष्णा तंवर
  • शोध छात्र प्रतिनिधि प्रत्याशी- देशराज चेतीवाल, निशा, पुष्पेंद्र सिंह, रामस्वरूप ओला, ऋषभ चौधरी

पढ़ें:Student Union Election एनएसयूआई की जीत के लिए वैभव ने झोंकी ताकत, पार्षदों को बांटी मतदाता सूची

राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) में अपेक्स पदों के साथ ही संघटक कॉलेजों में भी नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो चुकी है. अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान कॉलेज में सर्वाधिक 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. कॉमर्स कॉलेज में 6, महारानी कॉलेज में 5 और महाराजा कॉलेज में 4 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में है. महारानी कॉलेज और लॉ कॉलेज द्वितीय में संयुक्त सचिव पद के लिए एक-एक ही उम्मीदवार ही रहा है. महारानी कॉलेज में सहनाज बानो और लॉ कॉलेज द्वितीय में ज्योति खेमनानी ही संयुत सचिव पद के लिए उम्मीदवार है. ऐसे में दोनों ही प्रत्याशी निर्विरोध चुनी गई. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा 27 अगस्त को ही होगी.

महारानी कॉलेज

  • अध्यक्ष पद प्रत्याशी- अनु कुमारी, अर्चना मीणा, मानसी वर्मा, सानिया सैनी, सोनू धाखड़
  • उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी- कपिशा, खुशनुमा
  • महासचिव पद प्रत्याशी- आलिमा अली, ज्योति राठौड़
  • संयुक्त सचिव प्रत्याशी- सहनाज बानो

महाराजा कॉलेज

  • अध्यक्ष पद प्रत्याशी- पंकज शर्मा, संदीप गुर्जर, टंवरपाल सिंह, विक्रम सामोता
  • उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी- गोविंद, ऋषिराज सिंह शेखावत
  • महासचिव पद प्रत्याशी- हर्षित जोशी, सार्थक
  • संयुक्त सचिव प्रत्याशी- अंकुश चतुर्वेदी, अतुल शर्मा

राजस्थान कॉलेज

  • अध्यक्ष पद प्रत्याशी- अनिल चौधरी, गणेश मीणा, लक्ष्यराज सिंह चुंडावत, मनीष कुमार, मनीष मेघवंशी, मोहन बल, नवीन प्रकाश जेफ, राकेश मीणा, सोमनेंद्र चौधरी
  • उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी- अजय मीणा, आशीर्वाद, राहुल चौधरी, राहुल कुमार जाखड़
  • महासचिव पद प्रत्याशी- धर्मेंद्र चौधरी, फरदीन, राहुल कुमारण मीणा, राकेश चौधरी, शीलू गुर्जर, विकास कुमाव
  • संयुक्त सचिव प्रत्याशी- रोहित चौधरी, संगत चौधरी, विवेक शुक्ला

कॉमर्स कॉलेज

  • अध्यक्ष पद प्रत्याशी- आशीष शर्मा, अभय सिंह तोमर, आदित्य शर्मा, ऋतिक चौधरी, सुमित जंघिनिया, सुरेंद्र चौधर
  • उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी- आशीष महावर, मोहित कुमार जगरावाल, पंकज कुमार, विजय कुमार मीणा
  • महासचिव पद प्रत्याशी- अवनिश कुमार मीणा, पुनित कुमार शर्मा, विशेष चंदोलिया
  • संयुक्त सचिव प्रत्याशी- प्रकाश यादव, विजय शर्मा

लॉ कॉलेज

  • अध्यक्ष पद प्रत्याशी- हिंमाशु जैफ, कृष्ण चंद शर्मा, विजय कुमार
  • उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी- अमित शर्मा, अनुज शर्मा, धर्मराज हाथिवाल, सोनू कुमार
  • महासचिव पद प्रत्याशी- ओमप्रकाश बैरवा, रीना, संदीप कुमार
  • संयुक्त सचिव प्रत्याशी- शैलेंद्र कुमार मीणा, शिवम मोदी

लॉ कॉलेज द्वितीय

  • अध्यक्ष पद प्रत्याशी- धारा सिंह चौधरी, हरफुल चौधरी, हितेश कुमार, मेहुल कुमार मीणा, विकल्प जोशी
  • उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी- दीपिका जलन्द्रा, कुंजबिहारी सोलंकी, राजवीर सिंह राठौड़, सुनिल कुमार गुर्जर
  • महासचिव पद प्रत्याशी- अंजली शर्मा, दामोदर स्वामी, हंसराज नारोलिया, पौरूष मिश्रा, राहुल कुमार मीणा, वैभव मिश्रा
  • संयुक्त सचिव प्रत्याशी- ज्योती खेमनानी

पढ़ें:NSUI के मंच से विवादित टिप्पणी, राजपूत समाज ने किया विरोध तो मांगी गई माफी

वहीं, छात्रसंघ चुनाव के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू कार्यालय में मंगलवार को मतपेटियां भी पहुंच गई. अब डीएसडब्ल्यू कार्यालय की ओर से मतपेटियों को 25 अगस्त को मतदान केंद्रों पर भेजा जाएगा. तब तक ये मतपेटियां यहां ही रहेगी. 26 अगस्त को मतदान के लिए 91+3 (3 शोध छात्र प्रतिनिधि के बूथ) बनाए गए हैं. मतदान के बाद इन मतपेटियों को मतदान केंद्रों से कॉमर्स कॉलेज में पहुंचाया जाएगा. जहां पर 27 अगस्त को मतगणना के बाद परिणाम जारी किया जाएगा.

Last Updated : Aug 24, 2022, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details