जयपुर.छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रचार का दौर तेज हो गया है. प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान की अपील के साथ रैलियां निकालना शुरू कर दिए हैं. इसी बीच मंगलवार को एनएसयूआई छात्र संगठन ने कॉमर्स कॉलेज से राजस्थान विश्विद्यालय तक साइकिल रैली निकाली और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया.
ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस के तहत संगठन के कार्यकर्ताओं ने कैंपस में फैली गंदगी को साफ किया. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया ने बताया कि इस बार चुनाव में एनएसयूआई ने रणनीति तैयार की है कि कोई संगठन से कोई भी बागी चुनाव न लड़े. साथ ही प्रत्याक्षी के नामों को शार्ट लिस्ट कर दिया है, जल्द ही अध्यक्ष पद पर दो नामों की घोषणा की जाएगी. पुनिया ने बताया कि अध्यक्ष पद उसी को प्राथमिकता दी जाएगी जो पिछले चार से पांच साल से तैयारी कर रहा है. वहीं महासचिव पद पर जो प्रत्याक्षी पिछले पांच से छह साल से तैयारी कर रहा है, उसको टिकट दिया जाएगा. साथ ही आम छात्र जिसकी मांग करेगा संगठन उसको टिकट देगा.