राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः परीक्षा फीस लेने के मामले में विद्यार्थियों का विरोध, कुलपति सचिवालय पर जताया विरोध - Rajasthan University News

राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक बार फिर फीस के मामले को लेकर बुधवार को विद्यार्थियों ने विरोध किया. इस बार मामाल परीक्षा फीस को लेकर था. विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा फीस के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है.

राजस्थान यूनिवर्सिटी में विरोध, Protest in Rajasthan University

By

Published : Nov 6, 2019, 6:42 PM IST

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक बार फिर फीस के मामले को लेकर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने बुधवार को विरोध किया. इस बार मामला परीक्षा फीस को लेकर था. बता दें कि स्टूडेंट ने कुलपति सचिवालय पर जमकर नारेबाजी की तो वहीं कुलपति के खिलाफ आवाज भी उठाई.

परीक्षा फीस लेने के मामले में स्टूडेंट का विरोध

विद्यार्थियों का आरोप है कि उनके आवेदन फीस के साथ हर बार यूनिवर्सिटी प्रशासन परीक्षा फीस ले लेता था. उन्होंने बताया कि परीक्षा फीस करीब 200 से 300 रुपए होती थी. लेकिन इस बार गुपचुप तरीके से आवेदन फॉर्म के साथ परीक्षा फीस नहीं ली गई. वहीं, अब स्टूडेंट से परीक्षा फीस के नाम पर पहली बार 2 हजार रुपए से 3 हजार रुपए तक की वसूली की जा रही है. स्टूडेंट्स ने विरोध करने के साथ ही इस आदेश को वापस नहीं लेने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

पढ़ें- इरशाद हत्याकांड: 20 दिन बाद भी नहीं हुई मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी, परिजनों ने दी सीएम आवास के सामने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी

बता दें कि ये परीक्षा फीस राजस्थान यूनिवर्सटी के सभी संगठक कॉलेजों के विद्यार्थियों से वसूली जा रही है. विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यूनिवर्सिटी गरीब विद्यार्थियों से परीक्षा फीस के नाम पर खुद की जेब भरने जा रहा है. विद्यार्थियों ने कहा कि यूनिवर्सिटी हमेशा से एडमिशन के साथ ही एग्जाम फीस लेता था, लेकिन इस बार एग्जाम फीस नहीं ली गई और फीस भी उतनी ही रखी गई. वहीं, अब परीक्षा फीस के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है. विद्यार्थियों ने कहा कि इतनी फीस लेकर यूनिवर्सिटी साफ-साफ फीस में बढ़ोतरी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details