जयपुर. जयपुर के अरहान खान को बिग बॉस से निकालने के बाद युवाओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. युवाओं का कहना है कि यदि अरहान खान को बिग बॉस से वापस नहीं लिया गया तो वे सड़कों पर उतरेंगे. स्टूडेंट मोर्चा की ओर से राजापार्क स्थित रेस्टोरेंट में गुरुवार को आरहान खान को लेकर एक प्रेस वार्ता की गई.
अरहान खान को बिग बॉस से निकालने पर स्टूडेंट मोर्चा ने की प्रेस कांफ्रेंस एनएसयूआई के मीडिया प्रवक्ता नोमान खान ने कहा कि अरहान खान को गलत तरीके से ही बिग बॉस से बाहर निकाला गया है. जबकि अन्य प्रतिभागी को निकाला जाना था. परंतु हिंदी भाषी क्षेत्र से होने के कारण अरहान खान को बाहर किया गया. अरहान खान बिग बॉस में बहुत अच्छा खेल रहे थे. उनके फॉलोअर्स भी बहुत हैं, फिर भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
नोमान खान ने कहा कि राजस्थान के विश्वविद्यालय और कॉलेज के छात्र बिग बॉस के फैन हैं और ये लोग चाहते हैं कि अरहान खान को वापस बिग बॉस में लिया जाए. जिस शख्स को दो हफ्ते में इतने लोग पसंद करने लगे उसे ही बाहर निकाल दिया गया.
पढ़ें- जयपुर: कर्मचारी चयन बोर्ड ने दिसंबर माह में होने वाली परीक्षा का जारी किया कैलेंडर
स्टूडेंट मोर्चा के सदस्य आबिद खान ने बताया कि साजिश के तहत अरहान खान को बिग बॉस से बाहर निकाला गया. अरहान खान की प्रेजेंटेशन भी अच्छी थी. स्टूडेंट मोर्चा ने कहा है कि यदि बिग बॉस में अरहान खान को वापस नहीं लिया गया तो जयपुर के युवा सड़कों पर उतरेंगे और प्रदर्शन करेंगे.