राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Student Union Election 2022 आचार संहिता की धज्जियां, छात्र नेता ने प्रदर्शन के दौरान काटा अपना हाथ - student leader cut his hand

राजस्थान में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होना है. इसी बीच बुधवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के एक छात्र नेता ने आचार संहिता लागू होने के बाद भी रैली निकाली. साथ ही रैली के दौरान मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपना हाथ काट लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Aug 18, 2022, 11:54 AM IST

जयपुर. प्रदेश में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव (Student Union Election 2022) होने जा रहे हैं. उससे पहले अब छात्र नेता अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आ रहे हैं. बुधवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के एक छात्र नेता ने आचार संहिता लागू होने के बाद भी शक्ति प्रदर्शन करते हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी में रैली निकाली. साथ ही रैली के दौरान छात्र मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए छात्र नेता ने अपना हाथ चाकू से काटकर लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों की धज्जियां (flouting code of conduct) उड़ाई. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन और राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन मूक दर्शक बने रहे.

26 अगस्त को होने जा रहे छात्र संघ चुनावों (RU student union election 2022) को लेकर आज राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) प्रशासन की ओर से आचार संहिता का नोटिफिकेशन जारी करते हुए सभी संघटक कॉलेजों और विभागों को नोटिस भेजा गया. ये नोटिस करीब 10 बजे जारी किया गया, लेकिन दोपहर 12 बजे छात्र नेता लोकेन्द्र सिंह रायथलिया की ओर से शक्ति प्रदर्शन करते हुए लॉ कॉलेज से लेकर मुख्य द्वार तक विशाल रैली निकाली गई. इस दौरान रैली में बड़ी संख्या में गाड़ियों और लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया गया तो वहीं जब गेट पर रैली पहुंची तो छात्र नेता ने चाकू से अपना हाथ काटकर अपने खून की अंतिम बूंद तक छात्र हितों के लिए लड़ने की बात कही.

पढ़ें- अभूतपूर्व है डूंगर कॉलेज का इतिहास, कई छात्र नेताओं ने सक्रिय राजनीति में गाड़े झंडे

छात्र नेता की ओर से जब अपना हाथ काटा तो उस समय बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी गेट पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन और चुनाव अधिकारी भी मौजूद थे. लेकिन इस घटना के बाद भी किसी ने कोई कदम नहीं उठाया. हालांकि बाद में छात्र नेता को उसकी गाड़ी में पास के अस्पताल में भेजकर प्राथमिक उपचार दिया गया.

मतदाता सूची का प्रकाशन- उधर, राजस्थान विश्वविद्यालय सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव को लेकर गुरुवार को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. राजस्थान विश्वविद्यालय की अगर बात करें तो संघटक कॉलेजों में यूजी स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए फीस जमा कराने की आखिरी तारीख बीत चुकी है और अब तक 2930 विद्यार्थियों ने ही फीस जमा कराई है. जो इस चुनाव में मतदाता बनेंगे. संघटक कॉलेजों में पहली बार 7000 सीटों पर एक साथ कट ऑफ लिस्ट जारी की गई थी, लेकिन 3188 विद्यार्थी ही दस्तावेज सत्यापन के लिए पहुंचे. ऐसे में चुनाव में इस बार यूजी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की भागीदारी कम रहने से मतदान प्रतिशत पर भी असर पड़ेगा.

Last Updated : Aug 18, 2022, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details