जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हुए. मतदान के बाद अब पुलिस ने मतगणना के लिए माकूल व्यवस्था कर रखी है. विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से लेकर अंदर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस का जाब्ता तैनात है.
दर्जनों गाड़ियों और छात्रों को लिया हिरासत में डीसीपी ईस्ट डॉ. राहुल जैन ने बताया कि अब तक करीब आधा दर्जन संदिग्ध छात्रों को हिरासत में लिया गया है. वहीं बाहर से आने वाली गाड़ियों को जब्त किया गया है. करीब 10 गाड़ियों को अभी तक जब्त किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: झालावाड़ में 12 बजे तक 47 प्रतिशत हुआ मतदान
विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों के आई कार्ड देख कर ही उन्हें एंट्री दी जा रही है. वहीं वोट देने आ रहे छात्रों की गाड़ियां विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. जिनके पास आई कार्ड है केवल उन्हीं को गाड़ी से अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.
बुधवार को होने वाली मतगणना प्रक्रिया को लेकर डीसीपी ने बताया कि छात्रों को कहीं भी रैली निकालने की अनुमति नहीं है. वहीं मतगणना पर भी उतना जाब्ता लगाया जाएगा जितना मतदान के दिन रहा. छात्रसंघ चुनावों को लेकर शहर भर में 1200 जवान तैनात हैं.