राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Student Committed Suicide In Jaipur: 'एक लड़की मुझे परेशान कर रही है'... लिखकर फंदे से झूला BBA का छात्र, जानें क्या है पूरा मामला - ETV Bharat Rajasthan News

जयपुर के VIT यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात एक छात्र ने आत्महत्या (Student Committed Suicide at VIT University) कर ली है. आत्महत्या करने वाला बीबीए प्रथम वर्ष (BBA Student Committed Suicide) में पढ़ाई कर रहा था. वहीं छात्र ने आत्महत्या से पहले अपने हॉस्टल रूम के गेट के पीछे एक संदेश लिखा कि 'एक लड़की मुझे परेशान कर रही है'...

रामनगरिया थाना जयपुर
रामनगरिया थाना जयपुर

By

Published : Dec 25, 2021, 7:46 AM IST

जयपुर.राजधानी के रामनगरिया थाना इलाके में स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल (Student Committed Suicide at VIT University) में बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र ने पंखे से फंदा लगा आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले छात्र ने अपने हॉस्टल रूम के गेट के पीछे यह संदेश लिखा कि 'एक लड़की मुझे परेशान कर रही है.'

बीबीए की पढ़ाई कर रहा था छात्र :पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवानी निवासी सचिन वाचे वीआईटी यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई (BBA Student Committed Suicide) कर रहा था और प्रथम वर्ष का छात्र था. सचिन जब शुक्रवार रात को हॉस्पिटल की मैस में खाना खाने नहीं पहुंचा तो उसे ढूंढते हुए उसके कुछ साथी उसके रूम पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से लॉक मिला. सचिन के साथियों ने उसे कई बार आवाज लगाई और जोर-जोर से दरवाजा खटखटाया लेकिन इसके बावजूद भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया. जिस पर कुछ साथियों ने रूम के पीछे जाकर खिड़की से जब अंदर झांक कर देखा तो सचिन पंखे से फंदा लगाकर झूलता हुआ नजर आया.

यह भी पढ़ें - उदयपुर में होटल व्यवसायी ने गोली मारकर की आत्महत्या...3 पेज का मिला सुसाइड नोट

इसके बाद सचिन के रूम के दरवाजे के लॉक को तोड़ा गया और उसे फंदे से नीचे उतार कर तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूरे प्रकरण की पड़ताल करते हुए जब पुलिस मृतक के रूम पर पहुंची तो रूम के दरवाजे के पीछे मृतक द्वारा लिखा गया संदेश देखा गया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को मुर्दाघर में रखवा कर उसके परिजनों को सूचना दी है और साथ ही प्रकरण की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें - यौन शोषण की पीड़ित छात्रा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा 'सिर्फ कोख और कब्र ही सुरक्षित'

ABOUT THE AUTHOR

...view details