राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के विभिन्न इलाकों में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले लोगों की धरपकड़ जारी

राजधानी के विभिन्न थाना इलाकों में गत माह पूर्व सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस की धरपकड़ कार्रवाई लगातार जारी है. राजधानी के विभिन्न थाना इलाकों में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले विभिन्न लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है.

Striking of people who create communal tension in the capital continues, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Nov 1, 2019, 7:57 PM IST

जयपुर.राजधानी के विभिन्न थाना इलाकों में गत माह पूर्व सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस की धरपकड़ कार्रवाई लगातार जारी है. बता दें कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि राजधानी में सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाले लोगों को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है.

राजधानी में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले लोगों की धरपकड़ जारी

इसी कड़ी में गलता गेट थाने में भी गुरुवार को एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है. वहीं सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाले तमाम लोगों को चिन्हित किया जा चुका है और जो लोग अभी वांछित चल रहे हैं उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

पढ़ेंःजयपुरः महिला ने पीएचईडी विभाग के तकनीकी कर्मचारियों को चप्पलों से पीटा, कर्मचारियों में आक्रोश

इसके साथ ही जो लोग अप्रत्यक्ष रूप से सांप्रदायिक तनाव भड़काने में शामिल थे उन्हें पाबंद किया जा चुका है और उन लोगों पर भी विशेष निगरानी पुलिस द्वारा रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details