राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कोरोना के चलते शहीद स्मारक पर चल रहा पटवारियों का धरना प्रदर्शन स्थगित, आंदोलन रहेगा जारी - जयपुर में पटवारियों ने किया धरना स्थगित

जयपुर में बढ़ते कोरोना को देखते हुए राजस्थान पटवार संघ की ओर से ग्रेड पे 3600 सहित अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है. जन अनुशासन पखवाड़े को देखते हुए राजस्थान पटवार संघ ने यह निर्णय किया है. 3 मई के बाद फिर से प्रदेश के पटवारी शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे. इस मामले में राजस्थान पटवार संघ ने कहा है कि केवल शहीद स्मारक पर चल रहा धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया है. जबकि उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
पटवारियों का धरना प्रदर्शन स्थगित

By

Published : Apr 20, 2021, 5:44 PM IST

जयपुर. राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले के ग्रेड पे 3600 सहित अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के पटवारी स्मारक पर उसकी 15 फरवरी से धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे थे. कई दौर की वार्ता के बावजूद भी कोई नतीजा अब तक नहीं निकल पाया.

पटवारियों का धरना प्रदर्शन स्थगित

वहीं, मांग पूरी नहीं होने पर अलग-अलग जिलों के पटवारी शहीद स्मारक पर आकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जता रहे थे. लेकिन अब प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैलता जा रहा है. इसी कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने 19 अप्रैल से 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया है. इस पखवाड़े में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें बंद रहेगी.

पढ़ें:राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल, 8 IAS अधिकारियों का तबादला...यहां देखें पूरी लिस्ट

इसी के तहत राजस्थान पटवार संघ ने अपना धरना प्रदर्शन 3 मई तक स्थगित कर दिया है. राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर राजस्थान पटवार संघ ने अपना आंदोलन शुरू किया था और आंदोलन के तहत सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप को लेफ्ट किया था. अतिरिक्त पटवार मंडल का भी बहिष्कार किया हुआ है, साथ ही क्रॉप कटिंग का काम भी पटवारी नहीं कर रहे.

यह काम पटवारी भविष्य में भी नहीं करेंगे और उनका आंदोलन इसी परिप्रेक्ष्य में चलता रहेगा. लेकिन कोरोना के खतरे को देखते शहीद स्मारक पर चल रहा धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया है. राजेंद्र निमिवाल ने कहा कि जब तक हमारी तीन सूत्रीय मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारा आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details