राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लाठीचार्ज मामलाः दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे बीजेपी नेता - जयपुर में बीजेपी नेताओं पर पुलिस लाठीचा

राजधानी में खोनागोरियां थाना इलाके में गुरुवार सुबह एक हॉकर की हत्या के बाद विरोध में धरने पर बैठे बीजेपी के नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था जिसमें बीजेपी के पूर्व विधायक कैलाश वर्मा और पूर्व मंत्री कन्हैया लाल मीणा घायल हो गए थे. अब बीजेपी नेताओं पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में बीजेपी के कईं नेता लामबंद हो गए और फिर से धरने पर बैठ गए.

Police lathicharge on BJP leaders, बीजेपी नेताओं पर पुलिस लाठीचार्ज , jaipur news,

By

Published : Sep 5, 2019, 8:38 PM IST

जयपुर. राजधानी के खोनागोरियां थाना इलाके में हॉकर की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. धरने पर गए बीजेपी नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था जिसके विरोध में बीजेपी के कई बड़े नेता धरने पर बैठ गए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

जयपुर में बीजेपी नेताओं पर पुलिस लाठीचार्ज

पुलिस के लाठीचार्ज करने पर बीजेपी के पूर्व विधायक कैलाश वर्मा और पूर्व मंत्री कन्हैया लाल मीणा घायल हो गए थे. जिसके विरोध में बीजेपी ने धरना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेता दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने और सरकारी नौकरी दिलाने की भी मांग कर रहे हैं. बीजेपी के जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, विधायक सतीश पूनिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, विधायक अशोक लाहोटी, रामलाल शर्मा और पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा सहित बीजेपी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी धरने पर बैठे हुए हैं.

पढ़ें: मुंबई में हुई मौत...शव को एयरलिफ्ट कर लाए बीकानेर...जब ताबूत खोला तो उड़ गए परिजनों के होश

बीजेपी नेताओं का कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरने पर बैठे रहेंगे. बीजेपी नेताओं की मांगे की पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, हत्यारे को सख्त से सख्त सजा और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने बताया कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद से ही राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर के हालात बिगड़े हुए हैं. सरकार और पुलिस की नाक के नीचे ही आए दिन घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार को एक अखबार बांटने वाले हॉकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. जिसका प्रोटेस्ट करने के लिए बीजेपी के नेता थाने पर पहुंचे तो पुलिस ने उन पर भी लाठीचार्ज कर दिया. पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा का एसएमएस अस्पताल में गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि जब से खोह नागोरियान थाना अधिकारी ने अपनी ड्यूटी ज्वाइन की है. तभी से इनकी शिकायतें आए दिन मिल रही है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए. साथ ही यहां के थाना अधिकारी को सस्पेंड किया जाए और पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की जाए.

राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि जो व्यक्ति अखबार बांट कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इसके बाद हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग करने के लिए थाने पर पहुंचे बीजेपी ने नेताओं और पीड़ित परिवार के साथ भी पुलिस ने मारपीट की जो कि निंदनीय है. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए मांग करते हुए कहा कि मुआवजे के तौर पर पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने बताया कि खोनागोरियां थाना अधिकारी की मनमानी के चलते एक व्यक्ति को चोरी के आरोप में 5 दिन से हवालात में बंद किया हुआ है. जबकि कानून के अनुसार 24 घंटे में कोर्ट में पेश किया जाना चाहिए. इस तरह से थाना अधिकारी को सस्पेंड किया जाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे.

पढ़ें:'मैं टंकी से कूद रहा हूं, घर वालों को बता देना'...और कर ली आत्महत्या

पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने बताया कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है. अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है. और पुलिस निष्क्रिय रूप से काम कर रही है. सुबह एक व्यक्ति की हत्या होने के बाद रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे परिजनों के साथ ही पुलिस ने बदसलूकी की. पुलिस की यह कार्रवाई उचित नहीं है. पूरे राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details