जयपुर.फोरर्म ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान के बैनर तले जयपुर के शहीद स्मारक पर मंगलवार से धरना शुरू हुआ. जहां निजी स्कूल संचालकों ने मौन धारण किया. वहीं सरकार की बेरुखी के चलते फोरम की प्रवक्ता हेमलता शर्मा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गई. ऐसे में राजस्थान के समस्त निजी स्कूलों और संस्थानों ने 5 नवंबर से अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा के चलते स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन भी बंद किया हुआ है.
निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि जब तक सरकार इस मुद्दे पर कोई संपूर्ण समाधान स्वीकार नहीं करेगी, तब तक उनका धरना और आमरण अनशन जारी रहेगा. वहीं बुधवार को प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन भी दिया जाएगा. शिक्षकों कहना है कि सरकार की दोहरी नीतियों के कारण राजस्थान के 50 हजार निजी स्कूलों के 11 लाख कर्मचारी सड़कों पर आ गए हैं और कई निजी स्कूल संचालकों ने आत्महत्या कर ली, लेकिन सरकार इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है.