राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसी भी मीडिया या OTT प्लेटफॉर्म पर सख्ती गलत : अजय माकन - सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन कल यानी 27 फरवरी को चित्तौड़गढ़ में होने वाली सभा को लेकर आज जयपुर पहुंचे. जहां हाल ही में केंद्र सरकार के सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म के नियमों में की गई सख्ती को लेकर कहा कि सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया हमेशा स्वतंत्र होने चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा इन बातों का ध्यान रखा है और कभी किसी की स्वतंत्रता को खत्म नहीं होने दिया.

ajay maken congress in rajasthan
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन

By

Published : Feb 26, 2021, 10:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन कल चित्तौड़गढ़ में होने वाली सभा को लेकर शुक्रवार को जयपुर पहुंचे. माकन ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कल कांग्रेस के सभी नेता इस सभा के अंदर मौजूद रहेंगे और सभा को सफल भी बनाएंगे. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म के नियमों में की गई सख्ती को लेकर भी अपने विचार प्रकट किए.

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन...

माकन ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके अंतर्गत हर व्यक्ति अपनी भावनाओं को प्रकट करता है. अजय माकन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोई भी मीडिया, चाहे वह सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या प्रिंट मीडिया हो, उसपर सख्ती करना गलत है. अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस के अपने शासनकाल में हमेशा से ही यह कोशिश करती रही है कि ये प्लेटफॉर्म स्वतंत्र रहें. इसका कई बार कांग्रेस को बड़ा नुकसान भी हुआ है.

पढ़ें :कांग्रेस की स्थिति अच्छी, उपचुनाव में चारों सीटें जीतेंगे : अजय माकन

उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया हमेशा स्वतंत्र होने चाहिए. कांग्रेस ने हमेशा इनकी स्वतंत्रता को खत्म नहीं करा है, इस बात का हमेशा ध्यान रखा है. इसके साथ ही अजय माकन ने कहा कि हम यही कोशिश करेंगे कि केंद्र की भाजपा सरकार इन तीनों ही मीडिया के ऊपर किसी भी तरह का दबाव बनाने की कोशिश ना करे और इसके साथ ही इनपर किसी भी तरह का अंकुश लगाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए.

वहीं, दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भी अजय माकन ने कहा कि किसानों के समर्थन को लेकर ही कल राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सभा आयोजित की जाएगी है. उसी के चलते कांग्रेस के तमाम बड़े नेता यहां पर आए हैं. बीते दिनों राहुल गांधी भी राजस्थान में आए थे और किसानों के समर्थन में रैली की थी. इसके साथ ही अजय माकन ने कहा कि पूरे प्रदेश भर की कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. केंद्र की भाजपा सरकार को किसानों के लिए लाए हुए इन तीनों काले कानूनों को वापस लेना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details