राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Night Curfew In Jaipur: कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, नाइट कर्फ्यू की पालना के लिए राजधानी जयपुर में 63 जगहों पर नाकाबंदी

राजस्थान में कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol In Rajasthan) और नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई (Strict Observance Of Night Curfew) की जा रही है. इसके लिए शहर में 63 अलग-अलग पॉइंट पर सघन नाकाबंदी की जा रही है. नाकाबंदी की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए सभी जिलों के डीसीपी और अन्य अधिकारी रात को गश्त भी कर रहे हैं.

Night Curfew In Jaipur
Night Curfew In Jaipur

By

Published : Jan 9, 2022, 10:52 PM IST

जयपुर.राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकरणों को देखते हुए पूरे शहर में पुलिस ने सख्ती बरतना (Strict Observance Of Night Curfew) शुरू कर दिया है. जो भी लोग बिना मास्क लगाए बाजार में घूम रहे हैं उनके चालान काटे जा रहे हैं. साथ ही पुलिस नाइट कर्फ्यू की सख्ती से पालना करा रही है और शहर में 63 अलग-अलग पॉइंट पर सघन नाकाबंदी की जा रही है.

सख्त कार्रवाई

नाइट कर्फ्यू के लिए बकायदा पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता दिया गया है. जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है. रात में बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ना केवल मोटर व्हीकल एक्ट में उनके वाहन सीज किए जा रहे हैं. बल्कि राजस्थान एपिडेमिक एक्ट और महामारी अधिनियम के तहत लापरवाह लोगों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - कोरोना पर सख्ती: जयपुर में 3 जनवरी से शुरू होगा रोको-टोको अभियान, नहीं माने तो भरना पड़ेगा चालान

इस तरह से की जा रही शहर में नाकाबंदी

कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline In Rajasthan) और नाइट कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों में नाकाबंदी की जा रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पूर्व जिले में 19 अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है. जिसमें तकरीबन 70 पुलिसकर्मी लगातार नाकाबंदी में तैनात किए गए हैं. इसी प्रकार से पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिम जिले में 17 अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है.

यह भी पढ़ें - कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर पुलिस की सख्ती, अब तक 22 लाख 44 हजार लोगों के चालान, 2.57 लाख वाहन जब्त

नाकाबंदी में 60 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसी प्रकार से पुलिस कमिश्नरेट के उत्तर जिले में 14 अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है इसमें 45 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसी प्रकार से पुलिस कमिश्नरेट के दक्षिण जिले में 13 अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है. नाकाबंदी में 50 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही नाकाबंदी की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए सभी जिलों के डीसीपी और अन्य अधिकारी रात को गश्त भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details