राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निवेशकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी की शिकायतों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई  : मुख्य सचिव - राजस्थान की खबर

मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी, डिजिटल लैंडिंग प्लेटफार्म और डिजिटल एप्स के जरिये निवेशकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी की शिकायतों के खिलाफ कड़ी कर्रवाई की जानी चाहिए. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और असंगठित निकायों से संबंधित समन्वय समिति की बैठक में यह निर्देश दिए.

strict action should be taken against fraudulent complaints
धोखाधड़ी की शिकायतों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई

By

Published : Jan 25, 2021, 8:48 PM IST

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सोमवार को गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और असंगठित निकायों से संबंधित समन्वय समिति की बैठक में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने निवेशकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी की शिकायतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही.

निरंजन आर्य ने कहा कि मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी, डिजिटल लैंडिंग प्लेटफार्म और डिजिटल एप्स के जरिये निवेशकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी की शिकायतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि निवेशकों को उनका पैसा भी वापस मिले. उन्होंने कहा कि सीधे-साधे लोग इन कंपनियों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा देते हैं. ऐसे लोगों को विधि सम्मत न्याय मिलना चाहिये.

पढ़ें :जालोर में छात्रा की कॉपी में I Love You लिखने पर शिक्षक हुआ एपीओ

मुख्य सचिव ने सोमवार को शासन सचिवालय में वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के गैर बैकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और असंगठित निकायों (यूआईबी) से संबंधित राज्य स्तरीय समन्वय समिति (एसएलसीसी) की बैठक में यह बात कही. उन्होंने कहा कि आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाया जाना चाहिये, ताकि वे ऎसी जालसाज कम्पनियों के शिकार ना बनें. मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान गत बर्ष सितम्बर माह में हुई बैठक के प्रमुख बिन्दुओं की प्रगति और क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटियों के खिलाफ धोखेबाजी की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा की.

इस अवसर पर गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार उपस्थित थे. बैठक में सहकारिता विभाग पंजियक मुक्तानन्द अग्रवाल सहित राजस्थान पुलिस एवं वित्तीय संस्थानों के शीर्ष अधिकारी वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details