जयपुर.परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला के मुताबिक प्रदेशभर में अब बिना आईएसआई मार्क (नॉन स्टैंडर्ड) वाले हेलमेट बेचने वालों और उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई (Strict action on sale and use of helmets without ISI mark) की जाएगी. परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग और पुलिस विभाग की ओर से जल्द ही सघन जांच अभियान चलाया जाएगा. हालांकि, इस अभियान से पहले विशेष अभियान चलाकर हेलमेट निर्माताओं और वाहन चालकों को स्टैंडर्ड हेलमेट ही उपयोग में लेने के लिए जागरूक भी किया जाएगा.
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र ओला की अध्यक्षता में सोमवार को परिवहन भवन में स्टैंडर्ड हेलमेट ही उपयोग में लाने और नॉन स्टैंडर्ड पर कार्रवाई करने के संबंध में अहम विशेष बैठक हुई. बैठक में मंत्री बृजेंद्र ओला ने परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई और जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए.
मंत्री बृजेंद्र ओला ने कहा कि दोपहिया वाहनों की सड़क दुर्घटना में अधिकांशतः हेड इंजरी (two wheeler driver road accident in Rajasthan) होती है. इसलिए स्टैंडर्ड हेलमेट ही उपयोग में लाकर दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है. परिवहन और पुलिस विभाग कि ओर से भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) और मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में निर्धारित मानकों वाले हेलमेट उपयोग में लाने की सुनिश्चितता की जाए. उन्होंने परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से जांच, कार्रवाई और जागरूकता अभियान चलाने के लिए एक वार्षिक कैलेंडर बनाने के निर्देश दिए.