राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL : एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत सख्त कार्रवाई...राजस्थान पुलिस ने वसूला 54 करोड़ से अधिक का जुर्माना - राजस्थान कोरोना संक्रमण

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लगातार कोरोना रिव्यू बैठक में सख्ती बरतने के निर्देश दे रहे हैं. जिसकी पालना राजस्थान पुलिस कड़ाई से करवा रही है. पुलिस मुख्यालय से तमाम रेंज आईजी और सभी जिला एसपी को कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Corona guide line violation fine in Jaipur
एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत सख्त कार्रवाई

By

Published : Apr 13, 2021, 5:28 PM IST

जयपुर.प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू हो चला है. ऐसे में प्रशासन ने कोविड गाइड लाइन की पालना कराने के लिए सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद भी लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ राजस्थान पुलिस सख्त कदम उठा रही है. ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लगातार कोरोना रिव्यू बैठक में सख्ती बरतने के निर्देश दे रहे हैं. जिसकी पालना राजस्थान पुलिस कड़ाई से करवा रही है. पुलिस मुख्यालय से तमाम रेंज आईजी और सभी जिला एसपी को कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने के निर्देश दिए गए हैं.

राजस्थान पुलिस ने वसूले 54 करोड़

एडीजी क्राइम डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बावजूद लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठा रही है. राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले, मास्क नहीं लगाने वाले, थूकने वाले और नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही नहीं मानने वाले लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

पढ़ें-राज्यों में वैक्सीन की कमी, आयु सीमा को हटाकर सभी को लगना चाहिए टीका: CM गहलोत

अब तक की गई कार्रवाई

अब तक की गई कार्रवाई

एडीजी क्राइम डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत अब तक पूरे प्रदेश में 12 लाख से अधिक लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. जिससे 17 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. रात्रि कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले और कंटेनमेंट जोन में लापरवाही बरतने वाले 18 लाख से अधिक लोगों के एमवी एक्ट के तहत चालान काटे गए हैं. एमवी एक्ट के तहत 36 करोड़ से अधिक की जुर्माना राशि वसूली गई है.

18 लाख से अधिक लोगों पर कार्रवाई

राजस्थान पुलिस, जिला प्रशासन, नगर निगम और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में कार्रवाई करते हुए अब तक राजस्थान पुलिस ने कुल 12, 64, 884 लोगों का चालान काटा है. जिनसे 17, 79, 65, 500 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई है. 37918 लोगों को कॉविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने पर गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details