जयपुर.प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू हो चला है. ऐसे में प्रशासन ने कोविड गाइड लाइन की पालना कराने के लिए सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद भी लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ राजस्थान पुलिस सख्त कदम उठा रही है. ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लगातार कोरोना रिव्यू बैठक में सख्ती बरतने के निर्देश दे रहे हैं. जिसकी पालना राजस्थान पुलिस कड़ाई से करवा रही है. पुलिस मुख्यालय से तमाम रेंज आईजी और सभी जिला एसपी को कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने के निर्देश दिए गए हैं.
एडीजी क्राइम डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बावजूद लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठा रही है. राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले, मास्क नहीं लगाने वाले, थूकने वाले और नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही नहीं मानने वाले लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.