जयपुर.कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन और कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. जो लोग लॉकडाउन की अवहेलना कर रहे हैं और वाहन लेकर घरों से बाहर निकल रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
जयपुर में पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी जयपुर पुलिस ने शहर में 250 अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी पॉइंट लगाए गए हैं. नाकाबंदी पॉइंट पर लोगों को रोककर उनके वाहनों के पास जांचे जा रहे हैं और जिस व्यक्ति के पास परिवहन की आज्ञा नहीं है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें:जयपुर: कलेक्ट्रेट में ई-पास के लिए आए 18 हजार आवेदन, साढ़े पंद्रह हजार रद्द
एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कोरोना के चलते राजधानी में 28 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. यहां कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों से सख्ती के साथ पुलिस निपट रही है. कोई भी व्यक्ति अगप घर के बाहर घूमता हुआ पाया जा रहा है तो उसे नेशनल डिजास्टर एक्ट और राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है. साथ ही लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले लोगों के वाहन सीज किए जा रहे हैं.
बता दें कि कोर्ट बंद होने के चलते लोगों के वाहन रिलीज भी नहीं हो पा रहे हैं. साथ ही लोगों से लगातार पुलिस लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना ना करने की अपील भी कर रही है.